प्रतिनिधि, कुढ़नी स्थानीय थाना के पदमौल में गुरुवार की रात चोरों ने एक घर सहित तीन दुकानों में चोरी की. चोरों ने पदमौल निवासी अमर ठाकुर के घर में घुसकर बंद कमरे को निशाना बनाया. इस दौरान चोरों ने घर में रखे बक्सा और अटैची का ताला तोड़कर उसमें रखे करीब चौदह हजार नगद के साथ सोने व चांदी के कीमती आभूषण ले गया. जिसकी कीमत लाख रुपए बताया गया है. अमर दार्जलिंग में सैलून चलाता है. इस कारण घर पर घटना की रात उनकी पत्नी और बच्ची थी. सुबह होने पर चोरी की जानकारी हुई. इसके बाद चोरों ने पदमौल हाट स्थित अंडा दुकान, सैलून दुकान, होटल का ताला काट कर नगदी की चोरी की. चोरों ने दुकान से अंडा भी खाया. ठंडा का बोतल भी पिया और सिगरेट भी पिया. इनमें नंदकिशोर साह, शत्रुघ्न ठाकुर व शंकर महतो की दुकान शामिल है. सूचना पर डायल 112 की पुलिस मौके पर पहुंची. घर सहित दुकान के दुकानदार से पूछताछ कर चली गयी. थानाध्यक्ष रवि प्रकाश ने बताया कि मामले की छानबीन की गई है. आवेदन के आधार पर आगे की कार्रवाई की जायेगी. सरपंच प्रतिनिधि उपेंद्र कुमार शर्मा ने कुढ़नी पुलिस से चोरों के गिरफ्तारी की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है