एनएच-28 पर भेरगरहां चौक के पास हुई घटना मजदूरी कर अपने घर खाना खाने जा रहा था वृद्ध प्रतिनिधि, सकरा थाना क्षेत्र के एनएच-28 पर भेरगरहां चौक के निकट सोमवार को तेज रफ्तार बोलेरो से कुचल कर साहदुल्लापुर गांव निवासी मौजे लाल पासवान (70) की मौत हो गयी. घटना के बाद लोगों की भीड़ जुट गयी और आक्रोशित होकर लोग बांस-बल्ला लगाकर एनएच को जाम कर दिया़ इसके बाद शव को एनएच पर रखकर प्रदर्शन करने लगे. आक्रोशित लोग मृतक के परिजन को उचित मुआवजा एवं बोलेरो की पहचान कर केस दर्ज कराने की मांग कर रहे थे. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन की. थानाध्यक्ष राजू कुमार पाल ने लोगों को समझा-बुझाकर उचित कार्रवाई करने एवं परिजन को मुआवजा दिलाने का आश्वासन देकर जाम समाप्त करा दिया. उसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. बताया गया कि वृद्ध मजदूरी कर अपने घर खाना खाने जा रहे थे. एनएच पार करते समय तेज रफ्तार बोलेरो ने वृद्ध को कुचलकर फरार हो गया. ————————- मोतीपुर :: बाइक दुर्घटना में महिला जख्मी मोतीपुऱ थाना क्षेत्र के सिंगइला पुल के समीप एसएच-86 मोतीपुर–सरैया पथ पर सड़क दुर्घटना में बाइक सवार महिला गंभीर रूप से जख्मी हो गयी. मौके पर पहुंची 112 पुलिस टीम ने जख्मी महिला को सीएचसी में भर्ती कराया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद एसकेएमसीएच रेफर कर दिया गया. जख्मी की पहचान पारू थाना क्षेत्र के हीरापुर गांव निवासी राजकिशोर राय की पत्नी सुन्दरी देवी के रूप में हुई है. महिला अपने रिश्तेदार के साथ बाइक से मोतीपुर आ रही थी, रास्ते में सिंगला पुल के समीप बाइक अनियंत्रित होकर गिर गयी. इस दौरान वह जख्मी हो गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

