19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कार से आये बदमाशों ने श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी की स्कॉर्पियो की चोरी

Labor enforcement officer's Scorpio stolen

: अहियापुर के सिपाहपुर मस्जिद चौक के समीप की घटना : रात्रि 1:40 से दो बजे के बीच में हाइटेक चोरों ने किया चोरी : 100 मीटर आगे कब्रिस्तान के समीप जीपीएस निकाल कर फेंका संवाददाता, मुजफ्फरपुर अहियापुर थाना के सिपाहपुर मस्जिद चौक के समीप गायघाट के श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी मो. अली की सरकारी स्कॉर्पियो चोरी कर ली गयी है. कार से आए हाइटेक चोरों ने डिजिटल तरीके से स्कॉर्पियो का लॉक तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया है. चोरों ने घटनास्थल से 100 मीटर दूर कब्रिस्तान के समीप स्कॉर्पियो में लगा जीपीएस निकाल कर फेंक दिया है. चोरी की पूरी घटना सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गयी है. घटना के बाबत श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी बुधवार को अहियापुर थाने पहुंच कर मामले की लिखित शिकायत दी है. पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर स्कॉर्पियो की बरामदगी करने में जुट गयी है. गायघाट प्रखंड के श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी मो. अली ने पुलिस को दिये जानकारी में बताया है कि एक साल पहले ही उनकी जिले में पोस्टिंग हुई है. सिपाहपुर एनएच से सटे होने के कारण वहां मस्जिद चौक के समीप अपना किराये पर मकान लिया था. बुधवार की रात उनकी सरकारी स्कॉर्पियो घर के बाहर उनका चालक मो. अल्ताफ खड़ा किया था. जब सुबह उठे तो गाड़ी गायब मिला. वहीं, चालक मो. अलताफ का कहना है कि मंगलवार को दिनभर गाड़ी दरवाजे पर ही खड़ी थी. रात्रि दो बजे के आसपास ऑन हुआ. उसका मैसेज भी आया. लेकिन, सुबह में जब पहुंचे तो गाड़ी गायब मिला है. कार से आये बदमाशों ने स्कॉर्पियो चोरी की है. श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी मो. अली का कहना है कि यह स्कॉर्पियो कांट्रैक्ट पर लिया गया था. अहियापुर थानेदार रोहन कुमार का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel