10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मुजफ्फरपुर में ठंड का सितम जारी, राहत मिलने की उम्मीद? जाने मौसम का हाल

Muzaffarpur News: मुजफ्फरपुर में ठंड ने फिर से दस्तक दी है. कोहरे और बर्फीली हवाओं ने जनजीवन प्रभावित कर दिया है. मंगलवार को दिनभर कोल्ड डे की स्थिति रही, और तापमान में 6 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई. मौसम विभाग ने अगले पांच दिनों तक ठंड के प्रकोप का पूर्वानुमान दिया है.

Muzaffarpur Weather: मुजफ्फरपुर में ठंड ने एक बार फिर से जोर पकड़ लिया है. कोहरा और बर्फीली हवाओं के थपेड़ों ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है. चार दिनों के अंतराल के बाद मंगलवार को पूरा दिन कोल्ड डे की स्थिति बनी रही. मौसम विभाग के आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में दिन के तापमान में अचानक 6 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई, जिससे ठंड की रफ्तार और तेज हो गई.

अगले पांच दिनों तक कड़ाके की ठंड की स्थिति बनी रहेगी

मौसम विभाग के अनुसार, अगले पांच दिनों तक ठंड और घने कोहरे की स्थिति बनी रहेगी. इस दौरान अधिकतम तापमान 18-22 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 12-15 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है. पछुआ हवाएं 5-10 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलने की संभावना है.

कोहरे के कारण कई ट्रेनें देरी से चल रही

मंगलवार को शाम 4 बजे के बाद कनकनी इतनी बढ़ गई कि जंक्शन, बस पड़ाव और सड़कों पर भीड़ लगभग नदारद दिखी. मौसम विभाग ने 26 जनवरी तक ठंड से राहत मिलने की उम्मीदों को खारिज करते हुए अगले पांच दिनों तक ठंड का प्रकोप जारी रहने का पूर्वानुमान जताया है. कोहरे और कम दृश्यता के कारण गाड़ियों और ट्रेनों की आवाजाही भी प्रभावित हो रही है. कई ट्रेनें अपने निर्धारित समय से देरी से चल रही हैं, जबकि सड़क पर अन्य वाहनों की रफ्तार भी धीमी हो गई है.

मंगलवार को तापमान इतना दर्ज किया गया

मंगलवार को अधिकतम तापमान 17.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से करीब 3 डिग्री कम है. न्यूनतम तापमान 10.4 डिग्री सेल्सियस पर दर्ज हुआ. पछुआ हवाएं औसतन 8-10 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही हैं. इससे पहले सोमवार को अधिकतम तापमान 23.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया था, जो ठंड की तुलना में अपेक्षाकृत सामान्य था.

Anshuman Parashar
Anshuman Parashar
मैं अंशुमान पराशर पिछले एक वर्ष से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल बिहार टीम से जुड़ा हूं. बिहार से जुड़े सामाजिक, राजनीतिक, अपराध और जनसरोकार के विषयों पर लिखने में विशेष रुचि रखता हूं. तथ्यों की प्रमाणिकता और स्पष्ट प्रस्तुति को प्राथमिकता देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel