मुजफ्फरपुर.
खेलो इंडिया गेम्स 25-26 का आयोजन 5 से 10 जनवरी के बीच किया जायेगा. इसमें भाग लेने वाले बिहार के खिलाड़ियों का चयन प्रतियोगिता के जरिये पाटलिपुत्र खेल परिसर के कबड्डी मैदान में 18 दिसंबर को किया जायेगा. यह जानकारी बिहार राज्य कबड्डी संघ के सचिव विपुल कुमार सिंह ने दी. चयन प्रतियोगिता के लिए समिति बनी है. इसमें पुरुष वर्ग में आनंदी कुमार क्रीड़ा कार्यपालक बिहार राज्य खेल प्राधिकरण, राणा रणजीत सिंह, रूपेंद्र सिंह एनआइएस कोच रहेंगे. महिला वर्ग में आनंदी कुमार क्रीड़ा कार्यपालक बिहार राज्य खेल प्राधिकरण, चांदनी कुमारी अंतरराष्ट्रीय कोच, शमा परवीन अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी रहेंगी. भाग लेने वाले खिलाड़ी आधार कार्ड, मैट्रिक सर्टिफिकेट, जन्म प्रमाण पत्र, आवासीय प्रमाणपत्र साथ लेकर आयें.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

