तारा देवी मेमोरियल फुटबॉल की विजेता बनी खगड़िया की टीम फोटो – दीपक – 41 उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर सकरा के केशोपुर मे बाबू एफसी फाउंडेशन द्वारा सोमवार को बिहार फुटबॉल एसोसिएशन व फिजिकल एजुकेशन फाउंडेशन ऑफ इंडिया के संयुक्त तत्वावधान में 9वीं स्वर्गीय तारा देवी स्मृति एकदिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. फाइनल मुकाबले में खगड़िया और भागलपुर की टीमें आमने-सामने रही, जिसमें खगड़िया की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए भागलपुर को 2-1 गोल से हराकर विजेता रही. मुख्य अतिथि पूसा के जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान की प्राचार्या डॉ श्वेता सोनाली, फिजिकल एजुकेशन फाउंडेशन ऑफ इंडिया के संयुक्त सचिव आदित्य ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर राष्ट्रगान के साथ प्रतियोगिता का शुभारंभ किया. मुख्य अतिथि ने कहा कि ऐसे आयोजनों से न केवल प्रतिभाओं को प्रोत्साहन मिलता है, बल्कि खेल भावना का विकास भी होता है. कार्यक्रम में केशोपुर ग्राम के मुखिया दिनेश पुष्पम, पूर्व मुखिया रामाशीष प्रसाद नवीन, कैलाश राय, बैद्यनाथ प्रसाद, राजीव कुमार, किशोरी राय, बाबूलाल राय, मालिक राय, रामप्रकाश राय, मुजफ्फरपुर फुटबॉल संघ के चेयरमैन असगर हुसैन सहित कई लोगों की मौजूदगी रही. प्रतियोगिता के सफल संचालन में बाबू एफसी फाउंडेशन के उपाध्यक्ष महेश राय व सचिव अशोक राय की महत्वपूर्ण भूमिका रही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

