वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर : खेल विभाग, शिक्षा विभाग, बिहार राज्य खेल प्राधिकरण पटना, जिला प्रशासन मुजफ्फरपुर के संयुक्त तत्वावधान में दिनांक 11 अगस्त से 13 अगस्त तक स्थानीय सिकंदरपुर स्थित नेहरू स्टेडियम और खेल भवन में आयोजित जिला स्तरीय मशाल खेलकूद प्रतियोगिता समाप्त हुई. तीसरे दिन बुधवार को बालक और बालिका वर्ग का रोड साइक्लिंग प्रतियोगिता कराया गया. बालक वर्ग के लिए 5 किलोमीटर एवं बालिकाओं के लिए तीन किलोमीटर की दूरी निर्धारित की गयी थी. रोड साइक्लिंग की प्रतियोगिता प्रशिक्षु आइएएस प्रेम, जिला खेल पदाधिकारी राजेन्द्र कुमार, डीपीओ बिहार शिक्षा परियोजना सुजीत कुमार ने संयुक्त रूप से झंडी दिखा कर साइक्लिंग के खिलाड़ियों को रवाना किया. प्रतियोगिता समाप्त होने के पाश्चात्य सभी विजेता खिलाड़ियों को जिला खेल पदाधिकारी राजेंद्र कुमार के द्वारा मेडल देकर सम्मानित किया गया. मंच संचालन शारीरिक शिक्षा शिक्षक करुणेश कुमार सिंह के द्वारा किया गया. इस मौके पर शारीरिक शिक्षा शिक्षक मनोज कुमार सिंह, रामकुमार राय शर्मा, मुकेश कुमार, लाल बाबू सिंह, अभिजीत आनंद, अवधेश कुमार, अजय कुमार ठाकुर, संजय कुमार, बृजेश पटेल, अंकुश कुमार, कृष्णा ठाकुर, तिरुपति नंदन, दिग्विजय कुमार, कृष्ण ठाकुर, श्वेताबब खान, प्रवीण वर्मा कार्यालय सहायक भानु प्रिया मौजूद रहे.
साइक्लिंग प्रतियोगिता के परिणाम
– 5 किलोमीटर बालक वर्ग अंडर 14 : कांटी के शिवा कुमार ने प्रथम, कटरा के हृदय गुंजन झा ने द्वितीय और मोतीपुर के दीपक कुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया.– 5 किलोमीटर बालक वर्ग अंडर 16 : बोचहां प्रखंड के इशांत कुमार ने प्रथम, कुढ़नी के अंकित राज ने द्वितीय व कांटी प्रखंड के ऋतिक राज ने तृतीय स्थान प्राप्त किया.
– 3 किलोमीटर बालिका वर्ग अंडर – 14 : कटरा प्रखंड की अन्नी कुमारी ने प्रथम, मोतीपुर की साक्षी कुमारी ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया.– 3 किलोमीटर बालिका वर्ग अंडर – 16 : कटरा प्रखंड की राखी कुमारी ने प्रथम व मीनापुर की डॉली कुमारी ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया.
फोटो माधवडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

