: छठे सेमेस्टर के छात्र अनमोल कुमार ने थाने में की शिकायत
संवाददाता, मुजफ्फरपुर
काजीमोहम्मदपुर थाना क्षेत्र स्थित पॉलिटेक्निक कॉलेज के बाहर सोमवार को छठे सेमेस्टर के छात्र अनमोल कुमार पर जानलेवा हमला किया गया. बचाने आये उसके दो दोस्त आयुष कुमार व प्रशांत कुमार के साथ भी मारपीट की गयी है. जख्मी हालत में अनमोल कुमार थाने पहुंच घर घटना को लेकर लिखित शिकायत दी है. इसमें चौथे सेमेस्टर के एक छात्र पर बाहरी लड़कों को बुलाकर मारपीट करने का आरोप लगाया है. जख्मी छात्र अनमोल कुमार ने पुलिस को बताया है कि वह सदर थाना क्षेत्र के लदौड़ा डुमरी का रहने वाला है. वह प्रतिदिन साइकिल से पढ़ाई करने के लिए पॉलिटेक्निक कॉलेज आता है. वह छठे सेमेस्टर का छात्र है. सोमवार को उसकी क्लास चल रही थी. इस बीच चौथे सेमेस्टर में पढ़ने वाले छात्र आकर डिस्टर्ब कर रहा था. उसको समझा- बुझा कर वहां से भेज दिया. जब लंच टाइम में वह अपने दोस्त के साथ कॉलेज परिसर से बाहर निकल कर नाश्ता करने जा रहा था. इसी दौरान आरोपी छात्र अपने बाहरी दोस्तों के साथ मिलकर उसके साथ मारपीट शुरू कर दी. लोगों ने बीच- बचाव कर उनकी जान बचायी. अनमोल कुमार का कहना है कि हमलावर छात्र को दो बार सजा दी गयी है. इसके बाद भी वह आये दिन सीनियर व जूनियर छात्रों के साथ मारपीट व गाली- गलौज करता रहता है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है