वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर
जिला अतिथि गृह में मंगलवार को जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के जिला संगठन प्रभारी रॉबिन सिंह ने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक की. जिलाध्यक्ष रामबाबू सिंह कुशवाहा और महानगर अध्यक्ष अनुपम कुमार भी उपस्थित थे. बैठक का मुख्य उद्देश्य विधानसभा स्तर पर पार्टी को मजबूत करना और आगामी चुनावों में हर बूथ पर गठबंधन के पक्ष में परिणाम सुनिश्चित करना था. रॉबिन सिंह ने सभी विधानसभा प्रभारियों और बीएलए (बूथ लेवल एजेंट) एक के साथ विस्तृत चर्चा की. उन्होंने सभी बूथों पर बीएलए दो के गठन की प्रक्रिया की समीक्षा की और बूथ स्तर पर संगठन को और अधिक सुदृढ़ बनाने की रणनीति पर विचार-विमर्श किया. जिला संगठन प्रभारी रॉबिन सिंह ने उपस्थित सभी साथियों को संबोधित करते हुए कहा कि इस चुनाव में एनडीए गठबंधन इतिहास रचने जा रहा है और हम सभी साथी इस ऐतिहासिक चुनाव के साक्षी एवं वीर योद्धा के रूप में अपना नाम अंकित करने जा रहे हैं. उन्होंने कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए उन्हें आगामी चुनावी चुनौतियों के लिए तैयार रहने का आह्वान किया. इस अवसर पर मनोज कुमार कुशवाहा, मुकेश कुमार, अबीर हुसैन और रंजन कुमार सहित कई अन्य पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

