पत्तेदार सब्जियों के भाव में कमी, अन्य सब्जियों के भाव बढ़े फोटो – दीपक – 40 उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर लग्न के समय में सब्जियों के बाजार में उतार चढ़ाव जारी है. पिछले एक महीने में कुछ सब्जियों के भाव में कमी आ गयी है तो कुछ के भाव बढ़े हुए हैं. बढ़ती मांग के बीच कुछ सब्जियों जैसे प्याज और टमाटर के भावों में इजाफा देखा गया, जबकि गोभी और पत्तेदार सब्जियों में कमी आयी है. शहर के नयी बाजार, अखाड़ाघाट, अंडी गोला और कटही पुल सब्जी मंडी में सब्जियों के भाव में एक-दो रुपये का अंतर है. यहां स्थानीय किसानों की सब्जियों के साथ बाहर की सब्जियां भी पहुंच रही है. सब्जी विक्रेताओं का कहना है कि गोभी की आवक अधिक होने से सस्ती हुई है, लेकिन टमाटर के भाव में बढ़ोतरी है. किसानों का कहना है कि यहां मानसून के कारण 30 फीसदी सब्जी की खेती प्रभावित रहा. जिससे आयात बढ़ा है. यही कारण है कि हर साल ठंड में सब्जी सस्ती हो जाती थी, लेकिन इस बार भाव में बहुत कमी नहीं आयी है. बाजार में स्थानीय आलू नहीं आने के कारण फिलहाल झारखंड से नया आलू की सप्लाई हो रही है. इसकी कीमत पिछले एक महीने से करीब एक जैसी है. नयी बाजार के सब्जी विक्रेता सुरेंद्र साह ने बताया कि पत्तेदार सब्जियों के भाव में ही कमी आयी है, अन्य सब्जियों के भाव बढ़े हुए हैं. इसका कारण बाहर की सब्जी के साथ लग्न में सब्जियों की मांग है. सब्जी – भाव गोभी – 40 पत्तागोभी – 30 बैगन – 40 बोरो – 60 पड़वल – 60 टमाटर – 50 नया आलू – 44 धनिया पत्ता – 200 कटहल – 180 शिमला मिर्च – 80 आंवला – 40 हरी मिर्च – 60 सेम – 60
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

