वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की 7वीं पुण्यतिथि पर जिला भाजपा के निवर्तमान अध्यक्ष एवं जिला बीस सूत्री के उपाध्यक्ष रंजन कुमार की ओर से शनिवार को स्थानीय कलमबाग रोड स्थित गरीब नाथ जनसेवा संस्थान द्वारा संचालित मूक बघिर विधालय में श्रद्धांजलि सह विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया. जिसमं पूर्व प्रधानमंत्री के तैलचित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित किया साथ ही दिव्यांग और मूक बघिर बच्चों के बीच पाठ्य सामाग्री, फल, टौफी एवं बिस्किट इत्यादि का वितरण किया. मौके पर बीस सूत्री उपाध्यक्ष रंजन कुमार ने कहा कि दिव्यांगता अभिशाप नहीं, बल्कि समाज से हटकर कुछ अलग करने का जज्बा पैदा करता है. इसे लेकर जिंदगी को कोसने के बजाय उसके साथ जीने का सलीका सीखना चाहिए। भगवान ने हर बच्चे को अलग काबलियत से नवाजा है. बस जरूरत है उस काबलियत को निखारने की. इनके सर्वागीण विकास के लिए समाज का जागरूक होना जरूरी है. वहीं अटल जी के व्यक्तित्व और कृतित्व कि चर्चा करते हुए रंजन कुमार ने कहा कि अपने नाम के अनुरूप अटल जी के व्यक्तित्व एवं उनके अटल इरादे ने भारत में नए राजनीतिक युग का सूत्रपात किया. उनके किए महान कार्य हमेशा राष्ट्र के बीच अमर रहेंगे और गरीब कल्याण के प्रति उनका समर्पण सदैव हमारा पथ प्रशस्त करेगा. इस दौरान मुख्य रूप से पूर्व जिला महामंत्री सचिन कुमार, धर्मेंद्र साहू, भाजपा नेता सत्यप्रकाश भारद्वाज, संतोष साहेब, विजय पांडेय, आशीष श्रीवास्तव, धनंजय झा, आशीष अग्रवाल, संतोष साहेब, आदित्य कश्यप, मनीष सिंह, सुजीत कुमार, दिवाकर कुमार झा, आनंद कुमार, राहुल बर्मा, उदय शंकर झा, राजेश कुमार, ओम प्रकाश कुमार, डेनिस शाही, राहुल वर्मा, देवेंद्र शर्मा, प्रिय रंजन, सुदर्शन कुमार, राम कुमार, आदि मौजूद रहे. फोटो दीपक
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

