वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर सदर अस्पताल के एमसीएच विंग में लक्ष्य प्रमाणीकरण को लेकर शुक्रवार को दूसरे दिन भी स्वास्थ्य विभाग की टीम ने विस्तृत जांच की. टीम लेबर रूम, ओटी और ट्रायज तक पहुंची और व्यवस्थाओं का बारीकी से निरीक्षण किया. इस दौरान ट्रायज में गंदी चादरें, बिखरे जांच किट और अव्यवस्थित सामान मिलने पर नाराजगी जताई. लेबर रूम भी मानक के अनुरूप नहीं मिला. टीम ने पाया कि लक्ष्य कार्यक्रम के तहत जरूरी चेकलिस्ट तैयार नहीं की गई है और न ही निर्धारित फार्मेट के अनुसार दवाओं की आपूर्ति की जा रही है. जांच दल का नेतृत्व सारण के क्षेत्रीय कार्यक्रम प्रबंधक प्रशांत कुमार कर रहे थे. उनके साथ पीरामल संस्था के जिला प्रतिनिधि मौ. नसीरूल भी मौजूद थे. निरीक्षण के दौरान नर्सों को लक्ष्य प्रमाणीकरण से जुड़े आवश्यक निर्देश दिए गए. टीम ने प्रसव के बाद उपकरणों की नियमित स्टीरलाइजेशन, चादरों की समय पर धुलाई, वेटिंग एरिया विकसित करने और लेबर रूम को पूरी तरह संक्रमणमुक्त रखने पर जोर दिया. गौरतलब है कि इससे पहले भी लक्ष्य प्रमाणीकरण के लिए जांच हो चुकी है, लेकिन रिपोर्ट संतोषजनक न होने के कारण सदर अस्पताल को अब तक लक्ष्य का प्रमाणपत्र नहीं मिल सका है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

