मुजफ्फरपुर. धनबाद स्थित बडस गार्डन स्कूल में आयोजित सीबीएसइ क्लस्टर वॉलीबॉल प्रतियोगिता में जीडी मदर इंटरनेशनल स्कूल की अंडर 17 आयु वर्ग की बालिका टीम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. विद्यालय के निदेशक पंकज कुमार ने बताया कि सीबीएसइ वॉलीबॉल क्लस्टर प्रतियोगिता में बिहार और झारखंड से बालिका वर्ग में 30 टीमों ने शिरकत की, जिसमें जीडी मदर इंटरनेशनल स्कूल ने बोकारों के क्रिस्टन पब्लिक स्कूल बोकारो को 25- 10,25- 9 से पराजित कर तृतीय स्थान प्राप्त किया. उन्होंने कहा कि टीम के वापस आने पर विद्यालय परिवार की तरफ से सम्मानित किया जायेगा. इस उपलब्धि पर एडमिनिस्ट्रेटिव डायरेक्टर कविता प्रसाद साह, प्राचार्या नीलम सिंह, वॉलीबॉल के पूर्व राष्ट्रीय खिलाड़ी कमल भसीन, जीडी मदर इंटरनेशनल स्कूल के शारीरिक शिक्षक रण प्रताप जायसवाल, दिलमोहन झा, कल्पना सिंह व अभिषेक कुमार ने भी टीम को बधाई दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

