एलएन मिश्र कॉलेज में हुई काउंसेलिंग 247 विद्यार्थियों ने नामांकन लिया वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर बीआरएबीयू में बुधवार से शुरू हुए चार वर्षीय इंटीग्रेटेड बीएड कोर्स के नामांकन के पहले ही दिन बेहतर प्रदर्शन किया है. प्रवेश परीक्षा में सफल रहे छात्रों के लिए आयोजित काउंसेलिंग के पहले ही दिन, कुल सीटों का 61.75 प्रतिशत भर गया है. नामांकन की यह प्रक्रिया एलएन मिश्र कॉलेज ऑफ बिजनेस मैनेजमेंट में हुई, जहां कुल 247 विद्यार्थियों ने अपनी सीट सुनिश्चित की. खास बात यह है कि जूलॉजी (35) व अंग्रेजी (41) जैसे विषयों में पहले ही दिन सभी सीटें भर गयीं. विश्वविद्यालय परीक्षा विभाग के अनुसार, नामांकन की गति को देखते हुए यह उम्मीद है कि दूसरे दिन यानी गुरुवार को ही इंटीग्रेटेड बीएड कोर्स की सभी सीटों पर नामांकन पूरा हो जायेगा. हालांकि, आधिकारिक काउंसेलिंग की तिथि 29 नवंबर तक तय की गयी थी. पहले दिन, संस्कृत में 10, राजनीति विज्ञान में 20, भौतिकी में 19, गणित में 16, रसायनशास्त्र में 28, बॉटनी में 21, अर्थशास्त्र में 6, हिंदी में 23, इतिहास में 16 और भूगोल में 12 विद्यार्थियों ने नामांकन कराया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

