फोटो : दीपक – 44
:: एलएनटी कॉलेज में नवनामांकित छात्र-छात्राओं के लिए दीक्षारंभ कार्यक्रम का आयोजन
वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुरललित नारायण तिरहुत महाविद्यालय में सत्र 2025-2029 के छात्रों का दीक्षारम्भ कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ ममता रानी ने की. कार्यक्रम में महाविद्यालय के सभी विषयों के विभागाध्यक्षों ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत सीबीसीएस के अनुसार निर्धारित पाठ्यक्रम के प्रारूप को विस्तार से रखा. महाविद्यालय में उपलब्ध शैक्षिक संसाधनों प्रयोगशाला, ऑनलाइन कक्षा, पुस्तकालय और छात्र अध्ययन कक्ष की व्याख्या की. आंतरिक मूल्यांकन परीक्षा की अनिवार्यता और महत्व को कुशलता पूर्वक समझाया. अध्यक्षीय भाषण में प्राचार्य डॉ ममता रानी ने कहा कि यह कार्यक्रम छात्रों के लिए नवऊर्जा का संचार करेगा. महाविद्यालय की पहचान ज्ञान, अनुशासन और सहभागिता पर आधारित है. एनएसएस, एनसीसी, क्रीड़ा विभाग और सांस्कृतिक विभाग छात्रों की प्रतिभा से संचित होगी.
इस अवसर पर प्राचार्या ने कहा कि छात्रों की विशिष्ट पहचान हो इसके लिए ड्रेस कोड लागू किया जाएगा. इस संबंध में सूचना वेबसाइट और महाविद्यालय के नोटिस बोर्ड पर दी जाएगी. प्राचार्य ने कहा कि जो छात्र नियमित महाविद्यालय आएंगे, उन्हें समय-समय पर पुरस्कृत भी किया जाएगा. कहा कि महाविद्यालय परिसर में केवल मोबाइल जोन में ही मोबाइल का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके अतिरिक्त यदि मोबाइल का इस्तेमाल करते हैं तो उन पर कार्रवाई की जाएगा. महाविद्यालय में सहशिक्षा है अतः छात्र छात्राओं के बीच सौहार्दपूर्ण संबंध होना चाहिए. इस अवसर पर डॉ विजयेन्द्र झा, डॉ संध्या, डॉ जितेंद्र कुमार मिश्रा, डॉ सुनील कुमार, डॉ विजय कुमार, डॉ संतोष कुमार,डॉ अर्चना सिंह, डॉ जय प्रकाश, डॉ अरुण कुमार, डॉ ममता, डॉ ज्योति, डॉ स्वाति,डॉ लक्ष्मी भारती, डॉ रचना प्रियदर्शिनी, डॉ फिरोज, डॉ आशा, डॉ शशि , डॉ एनी जोया , डॉ रूमा, डॉ पायल डॉ नीतू सहित सभी शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मचारी उपस्थित थे. मंच संचालन और धन्यवाद डॉ चित्तरंजन कुमार ने किया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

