बंदरा़ डॉ राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय, पूसा के तत्वावधान में कृषि विज्ञान केंद्र (केवीके) तुर्की द्वारा सखौरा में कृषक प्रशिक्षण सह प्रदर्शन का आयोजन किया गया. इसमें केवीके के वैज्ञानिक मोतीलाल मीणा ने किसानों को सरसों के उन्नत बीज राजेंद्र सुफलाम-01 के बारे में जानकारी दी. कहा कि अच्छी फसल के लिए ससमय उन्नत बीज, खाद और खरपतवार नाशक की अहम भूमिका होती है. कार्यक्रम के दौरान क्षेत्र के 70 किसानों के बीच सरकारी सरसों का बीज, सल्फर और खरपतवार नाशक दवा का वितरण किया गया. मौके पर अमृतेश कुमार, संजीत कुमार, विश्वजीत कुमार, ललित द्विवेदी, श्रीचरण सहनी, शंभू राय, संजय ठाकुर सहित अन्य लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

