मुजफ्फरपुर.
मेरा युवा भारत मुजफ्फरपुर के तत्वावधान में एमआइटी परिसर में फ्लैगशिप योजनाओं के लिए कार्यशाला लगी. मेरा युवा भारत जिला की उपनिदेशक रश्मि सिंह ने इस संबंध में विस्तार से जानकारी दी. कॉलेज के प्राचार्य मिथिलेश झा ने युवाओं के बीच इस कार्यक्रम की प्रासंगिकता पर अपने विचार रखे. वक्ता के रूप में उपस्थित विमला कुमारी, जिला समन्वयक (आयुष्मान भारत) ने प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना और उसके महत्व पर विस्तृत जानकारी दी. वहीं, प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर राहुल रंजन ने आभा कार्ड अंतर्गत स्वास्थ्य से जुड़ी डिजिटल सेवाओं पर जानकारी दी. एलडीएम दिनेश प्रसाद सिंह ने फाइनेंशियल लिटरेसी विषय पर युवाओं को मार्गदर्शन प्रदान किया. कार्यक्रम के अंतर्गत विभिन्न योजनाओं पर आधारित क्विज का भी आयोजन किया गया. 17 सितंबर से 2 अक्तूबर तक चलने वाले विशेष अभियान ‘स्वस्थ नारी – सशक्त परिवार’ की रूपरेखा भी युवाओं को बताई गई. कार्यक्रम का मंच संचालन राहुल कुमार द्वारा किया गया. मौके पर प्रोफेसर विजय कुमार, माय भारत पटना के सहायक अनुभाग अधिकारी चंदेश्वर पांडेय, माय भारत मुजफ्फरपुर के युवा स्वयंसेवक, एमआइटी के छात्र उपस्थित रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

