11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दिघरा में दरवाजे पर खड़ी महिला को बुलेट ने रौंदा, गड्ढे में गिरा बाइक सवार-मौत पर हंगामा

In Dighra, a woman standing at the door

: इलाज के लिए महिला के परिजन के साथ गया था बुलेट सवार : हॉस्पिटल गेट पर जख्मी की मौत होते ही चुपके से हो गया फरार : पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा एसकेएमसीएच संवाददाता, मुजफ्फरपुर सदर थाना क्षेत्र के दिघरा में दरवाजे पर खड़ी महिला मंजू देवी (42) को 100 की रफ्तार में गुजर रहे बुलेट सवार ने ठोकर मार दिया. महिला 10 फीट ऊंची उछल कर सिर के बल दरवाजे पर ही गिर गयी. वहीं, बाइक सवार गड्ढे में जाकर गिरा. घटना बुधवार दोपहर डेढ़ बजे की है. हादसे के बाद सैकड़ों की संख्या में लोगों की भीड़ जुट गयी. ठोकर लगने के बाद महिला की स्थिति गंभीर थी. बुलेट सवार उसको इलाज कराने की बात कहकर परिजन के साथ जूरन छपरा के एक निजी अस्पताल में ले गए. लेकिन, हॉस्पिटल गेट पर ही महिला ने दम तोड़ दिया. इसके बाद बुलेट सवार परिजन को चकमा देकर मौके से फरार हो गया. महिला के शव को लेकर परिजन घर चले आए. आरोपित बाइक चालक की गिरफ्तारी की मांग को लेकर हंगामा करने लगे. लेकिन, दुर्घटना की सूचना पर सदर थानेदार अस्मित कुमार व अपर थानेदार राजीव कुमार मौके पर पहुंच कर स्थानीय सरपंच चंदन कुमार की मदद से मामले को शांत कराया गया. शव का पंचनामा तैयार करके पुलिस उसको कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. ठोकर मारने वाले की 650 सीसी की बुलेट बाइक जो पटना नंबर की है, उसको जब्त किया गया है. उसपर पटना का नंबर प्लेट बीआर 0 1 एच जी 5313 अंकित है. पुलिस बाइक के मालिक को चिन्हित करने में जुट गयी है. जानकारी के अनुसार, दिघरा पट्टी निवासी सुरेश शर्मा बढ़ई का काम करते हैं. उनका एनएच से सटे ही मकान है. उनकी पत्नी मंजू देवी दरवाजे पर खड़ी थी. इस बीच समस्तीपुर की ओर से जा रही 650 सीसी की बुलेट बाइक जिसकी स्पीड करीब 100 रही होगी सामने से आ रही ट्रक से बचने के चक्कर में अनियंत्रित होकर एनएच से उतर कर दरवाजे पर खड़ी महिला को ठोकर मारते हुए गड्ढे में जाकर पलट गयी. बाइक सवार भी जख्मी हो गया. वहीं सिर के बल गिरने से महिला अचेत हो गयी. थानेदार अस्मित कुमार ने बताया कि बुलेट बाइक की ठोकर से महिला की मौत हुई है. बाइक जब्त किया गया है. उसके नंबर के आधार पर मालिक को चिह्नित किया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel