600 रुपये में चार किलो जर्दालु आम का पैकेट दीपक- 23 उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर पीएनटी चौक के समीप खादी मॉल में अब भागलपुर का जीआइ टैग जर्दालु आम बेचा जा रहा है. यहां सेल काउंटर के पास ही चार किलो के जर्दालु आम का पैकेट रखा गया है. इसकी कीमत 600 रुपये रखी गयी है. फिलहाल एक क्विंटल आम मंगाया है, जिसकी बिक्री की जा रही है. जीआइ टैग प्राप्त करने वाला जर्दालु आम अपनी विशिष्ट सुगंध, पतले छिलके व प्राकृतिक मिठास के लिए जाना जाता है. मुख्य रूप से भागलपुर, नालंदा एवं आसपास के क्षेत्रों में उत्पादित इस आम की मांग देश-विदेश में लगातार बढ़ रही है. जीआइ टैग प्राप्त होने के बाद इसकी अंतरराष्ट्रीय पहचान और भी सशक्त हुई है. राज्य सरकार द्वारा जीआइ टैग प्राप्त उत्पादों को बढ़ावा देने, उनकी ब्रांडिंग सुनिश्चित करने और किसानों की आय में वृद्धि के लिए विभिन्न चरणबद्ध योजनायें चलायी जा रही हैं. खादी मॉल के प्रबंधक रिजवान ख़ान ने बताया कि खादी मॉल में स्थापित यह विशेष केंद्र जून के अंत तक संचालित रहेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है