डी 30
फाइनल मैच में दो गोल से वीरगंज के यूथ एकेडमी को हरायाखुदीराम बोस स्टेडियम में प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुरअखिल भारतीय चतुर्भुज मेमोरियल फुटबॉल प्रतियोगिता का फाइनल खेला गया. इसमें हावड़ा यूनियन क्लब ने 33वें अखिल भारतीय चतुर्भुज मेमोरियल फुटबॉल कप पर कब्जा जमाया. खुदीराम बोस स्टेडियम में चल रहे टूर्नामेंट में कोलकाता के हावड़ा यूनियन क्लब व वीरगंज के यूथ एकेडमी के बीच मैच हुआ. हावड़ा यूनियन क्लब ने यूथ एकेडमी को शून्य के मुकाबले दो गोल से हरा दिया. मैच की शुरुआत मुख्य अतिथि विधायक रंजन कुमार, वरीय खिलाड़ी मुहम्मद फखरुद्दीन, टूर्नामेंट अध्यक्ष नंदकिशोर आर्य, फुटबॉल संघ के अध्यक्ष अश्विनी खत्री, समाजसेवी सुनीता आर्य, डॉ फिरोजुद्दीन फैज, जीडी मदर इंटरनेशनल स्कूल के निदेशक पंकज कुमार, टूर्नामेंट सचिव राणा कर्मकार, टूर्नामेंट उपाध्यक्ष राजेश, समाजसेवी रमेश केजरीवाल, वार्ड पार्षद केपी पप्पू, संजीव अनवर, नीरज, ओम प्रकाश आर्य, हरनाम सिंह, सुधीर सिंह, विनोद चौधरी, बिजेंद्र चौधरी, सुनील सिंह, अनिल सिंह, अशोक सिन्हा, असगर हुसैन, सुरेश महतो व अन्य खेल प्रेमियों के उपस्थिति में दोनों टीमों के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया.
खेल के 11वें मिनट में हावड़ा के जॉय कर्मकार ने पहला गोल किया. 31वें मिनट में दूसरा गोल किया. इससे बढ़त दो-शून्य की हो गयी. मध्यांतर तक हावड़ा यूनियन क्लब कोलकाता शून्य के मुकाबले दो गोल से आगे रहा. निर्णायक मनीष कुमार, दीपक, राहुल व अमोद रहे. विजेता टीम को 20 हजार, उपविजेता को 15 हजार व हावड़ा यूनियन क्लब कोलकाता के जय कर्मकार को गोल्डन बूट से नवाजा गया. उन्हें ट्रॉफी व पांच हजार कैश पुरस्कार दिया गया.:::::::::::::::::::::::::::
वरीय खिलाड़ियों का किया सम्मान
टूर्नामेंट कमेटी के द्वारा 12 पूर्व वरिष्ठ फुटबॉल खिलाड़ियों व पांच महिला जो वर्तमान में अभी खेल रही है, उनको सम्मानित किया गया. सम्मान पानेवाले फुटबॉल खिलाड़ियों में शिशिर दास पारसनाथ, पारसनाथ तिवारी, धर्मनाथ यादव, उमाशंकर यादव, जितेंद्र राय, डॉ शुभेंदु घोष, डॉ रवि शंकर, सुनील वर्मा, सुबोध, मुहम्मद फखरुद्दीन, इम्तियाज हुसैन रहे. इन्हें टूर्नामेंट अध्यक्ष नंद किशोर आर्य ने शॉल ओढ़ाकर व प्रतीक चिह्न देकर सम्मानित किया. महिला खिलाड़ियों में संजना, निक्की, मुस्कान, सुहानी, साक्षी सुमन को समाजसेवी सुनीता आर्य ने शाॅल ओढ़ाकर सम्मानित किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

