23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रेलवे ट्रैक से सटा मकान चोरों का बन रहा सॉफ्ट टारगेट, आसानी से काट दे रहा खिड़की का रॉड

रेलवे ट्रैक से सटा मकान चोरों का बन रहा सॉफ्ट टारगेट, आसानी से काट दे रहा खिड़की का रॉड

: नगर, ब्रह्मपुरा, सदर व काजीमोहम्मदपुर थाना क्षेत्र में हो रही घटना

: रेलवे ट्रैक किनारे सीसीटीवी कैमरा नहीं होने का मिल रहा फायदा

: स्मैकियर गिरोह को ट्रेस करने में पुलिस नहीं कर पा रही सफल

संवाददाता, मुजफ्फरपुर

रेलवे ट्रैक से सटे मकान चोरों के सॉफ्ट टारगेट पर है. हिस्ट्रीशीटर चोर आसानी से घर के पीछे की खिड़की का ग्रिल काट कर या उखाड़ कर कमरे में प्रवेश कर जाता है. फिर, कमरे में घुस जाता है. उसको अंदर से लॉक करके पंखा या एसी चलाकर चोरी की वारदात को अंजाम देता है. बीते एक माह में चोरों ने नगर, ब्रह्मपुरा, काजीमोहम्मदपुर और सदर थाना क्षेत्र में वारदात को अंजाम दिया है. नगर डीएसपी वन सीमा देवी ने इस गिरोह को पकड़ने के लिए विशेष टीम का गठन किया है. हिस्ट्रीशीटर स्मैकियर गिरोह के द्वारा वारदात को अंजाम दिए जाने की आशंका है. पुलिस वैज्ञानिक व मैनुअल इनपुट के आधार पर बदमाशों को चिन्हित करने में जुट गयी है. जेल से छूटे हिस्ट्रीशीटर अपराधियों की भी पुलिस कुंडली खंगाल रही है.

जानकारी हो कि, चोरों ने दो दिन पहले रेलवे ट्रैक से सटे रिटायर्ड आइजी के घर के पीछे की खिड़की उखाड़ कर भीषण चोरी की वारदात को अंजाम दिया था. इससे पहले ब्रह्मपुरा के संजय सिनेमा के सामने कॉलोनी में जदयू नेता के घर से 10 लाख की संपत्ति चोरी कर ली गयी थी. खबड़ा में रेलवे ट्रैक से सटे दो मकानों से 15 लाख से अधिक की संपत्ति चोरी की गयी. काजीमोहम्मदपुर थाना के पोखरिया पीर इलाके में भी तीन मकानों को टारगेट किया था. रेलवे ट्रैक से सटे मकानों में गृहस्वामी घर के पीछे सीसीटीवी कैमरा नहीं लगा रहे हैं. इस वजह से आसानी से वारदात को अंजाम देकर फरार हो जा रहे हैं. नगर डीएसपी वन सीमा देवी ने बताया कि इस गिरोह को पकड़ने के लिए विशेष टीम का गठन किया गया है. पुलिस जल्द ही गिरोह को चिह्नित करके गिरफ्तार कर लेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel