25.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जिले की सभी पंचायतों में लगेंगे स्वास्थ्य कैंप : डीएम

जिले की सभी पंचायतों में लगेंगे स्वास्थ्य कैंप : डीएम

:: मुशहरी में आयोजित स्वास्थ्य जांच शिविर का डीएम ने लिया जायजा प्रतिनिधि, मुशहरी प्रखंड के सुदूर ग्रामीण इलाकों तक सभी लोगों के लिये सुगम स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध करायी जायेगी. ये बातें गुरुवार को जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने गुरुवार को मुशहरी प्रखंड के मणिका विशुनपुर चांद पंचायत में गांव के हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर आयोजित विशेष स्वास्थ्य जांच शिविर का अवलोकन करने के दौरान कही. उन्होंने कहा कि आकांक्षी प्रखंड मुशहरी की सभी 26 पंचायतों में 22 मई से 19 जून तक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन होगा. इस दौरान कुल 52 शिविर लगाये जाएंगे. अगले सप्ताह से जिले की सभी 373 पंचायतों में ऐसे स्वास्थ्य कैंप लगाये जाएंगे. जल्द लगेगी ट्रुनेट मशीन शिविर के दौरान मौके पर उपस्थित ग्रामीणों, बच्चों, महिलाओं और प्रसूता महिलाओं की जरूरत अनुसार बीपी, शुगर, टीबी, एक्स रे, खून जांच सहित गर्भवती महिलाओं की एएनसी, एनसीडी जांच, बच्चों का टीकाकरण हुआ. जांचोपरांत मरीजों को आवश्यक दवाएं दी गयी. आकांक्षी प्रखंड होने के बाद भी मुशहरी में टीबी जांच के लिए ट्रुनेट मशीन उपलब्ध न होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि प्रस्ताव भेजा गया है. शीघ्र ही मुशहरी पीएचसी में टीबी जांच की ट्रुनेट मशीन उपलब्ध करायी जाएगी. मौके पर जिलाधिकारी ने स्थानीय ग्रामीणों की समस्याओं को सुना और तत्काल संबंधित विभाग से बात कर उनके निदान का आदेश दिया. मणिका विशुनपुर चांद के हेल्थ वेलनेस सेंटर के लिए अलग भवन बनाने हेतु नियमानुसार अपेक्षित कार्रवाई करने का निर्देश सिविल सर्जन एवं डीपीएम को दिया. चूंकि एचडब्ल्यूसी का अपना भवन नहीं है. तात्कालिक व्यवस्था के तहत मनरेगा भवन में संचालित है. बच्चों से बातचीत कर लिया फीडबैक जिलाधिकारी ने सुतिहारा स्थित मध्य विद्यालय एवं माध्यमिक विद्यालय का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने विद्यालय में शिक्षकों एवं छात्रों की उपस्थिति, एमडीएम का निरीक्षण किया. बच्चों से बातचीत कर आवश्यक फीडबैक लिया. इस क्रम में डीएम ने परिसर में निर्माणाधीन खेल मैदान का निरीक्षण किया. कार्यक्रम पदाधिकारी मनरेगा को बच्चों के लिए गुणवत्तापूर्ण एवं उपयोगी खेल मैदान जल्द बनाने का निर्देश दिया. गर्मी के मौसम को देखते हुए जिलाधिकारी ने बच्चों के लिए विद्यालय में पेयजल की निर्वाध आपूर्ति रखने तथा वर्गकक्ष में पंखा की सुविधा कार्यरत रखने हेतु विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया. विद्यालय में निरीक्षण के दौरान एक शिक्षक बेहोश हो गये. जिलाधिकारी ने उन्हें तत्काल अपने काफिले की गाड़ी से बेहतर चिकित्सा के लिए पीएचसी मुशहरी भेजा. दौरे के क्रम में मणिका हरिकेश पंचायत के मुखिया तरुण पासवान ने पंचायत सरकार भवन स्थल चयन में परेशानी का जिक्र किया. जिलाधिकारी ने मणिका हरिकेश स्थित पुराने पंचायत भवन का निरीक्षण किया. जिलाधिकारी ने नया पंचायत सरकार भवन बनाने की अनुमति प्रदान की. मौके पर उप विकास आयुक्त श्रेष्ठ अनुपम, सिविल सर्जन डॉ अजय कुमार, डीपीओ आईसीडीएस ममता वर्मा, डीपीएम स्वास्थ्य रेहान अशरफ, प्रखंड विकास पदाधिकारी चंदन कुमार, अंचलाधिकारी महेंद्र कुमार शुक्ला, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ प्रीति, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी, पीओ मनरेगा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel