मुजफ्फरपुर. एक्सप्रेस ट्रेन में यात्रा कर रही एक महिला यात्री की अचानक तबीयत बिगड़ गई. कंट्रोल से सूचना मिलने पर शुक्रवार सुबह के समय रेलवे प्रबंधन की ओर से स्टेशन पहुंचने पर उन्हें तत्काल चिकित्सा सहायता उपलब्ध कराई गई और एंबुलेंस से सदर अस्पताल भेजा गया. ट्रेन के अपने गंतव्य की ओर बढ़ते समय असहज महसूस करने लगीं. उनकी हालत बिगड़ने पर सहयात्रियों ने तुरंत ट्रेन के अटेंडेंट और रेलवे कंट्रोल रूम को सूचित किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

