डॉक्टरों ने दी दिवाली पर सावधानी बरतने की सलाह हाइलाइट्स: पटाखे से जलने पर ठंडे पानी से धोएं और सूखे कपड़े से ढकें, घरेलू नुस्खों से बचें. गंभीर जलन पर तुरंत चिकित्सक से संपर्क करने की सलाह दी डॉक्टरों ने. उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर. दिवाली खुशियों और रोशनी का त्योहार है, लेकिन पटाखे चलाने में थोड़ी-सी लापरवाही बड़ी दुर्घटना का कारण बन सकती है. खासकर बच्चों में पटाखे चलाने को लेकर उत्साह रहता है, इसलिए अभिभावकों को चाहिए कि वे उनके साथ रहें और सुरक्षा का पूरा ध्यान रखें. फिर भी अगर पटाखों से जलने की घटना हो जाए, तो घबराने की बजाय तुरंत प्राथमिक उपचार करें. इससे गंभीर जटिलता से बचा जा सकता है. सदर अस्पताल के डॉ. नवीन कुमार बताते हैं कि यदि किसी व्यक्ति को पटाखों से जलन हो जाए, तो प्रभावित हिस्से को तुरंत ठंडे पानी के नीचे 10-15 मिनट तक रखें. इससे त्वचा का तापमान कम होता है और जलन घटती है. उसके बाद जले हुए हिस्से को साफ और सूखे कपड़े से ढकें, ताकि संक्रमण का खतरा न रहे. डॉ. कुमार ने चेतावनी दी कि जलन पर मक्खन, टूथपेस्ट, तेल या घरेलू नुस्खे नहीं लगाएं. इससे स्थिति और बिगड़ सकती है. साथ ही, त्वचा से चिपके कपड़े या गहने जबरदस्ती न हटाएं. यदि जलन गंभीर हो, तो तुरंत नजदीकी अस्पताल या चिकित्सक से संपर्क करें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

