जिला जूनियर डिवीजन फुटबॉल लीग का आयोजन फोटो – दीपक – 29 उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर जिला जूनियर डिवीजन फुटबाल लीग प्रतियोगिता में सोमवार को खेले गये मैच में गुरु फुटबॉल क्लब ने जीडी मदर इंटरनेशनल स्कूल को शून्य के मुकाबले पांच गोलों से पराजित कर दिया. मो शोएब उर्फ लाल भाई व चंद्रशेखर कुमार उर्फ चंदू जी मेमोरियल मुजफ्फरपुर जिला जूनियर डिवीजन फुटबाल प्रतियोगिता का शुभारंभ पूर्व फुटबॉल खिलाड़ी सज्जाद हुसैन ने रामबाबू चौधरी इरशाद मलिक, राकेश कुमार पासवान, मो सलाउद्दीन व मुजफ्फरपुर फुटबॉल संघ के अधिकारियों की उपस्थिति में दोनों टीमों के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया. गुरु फुटबॉल क्लब ने जीडी मदर इंटरनेशनल स्कूल टीम पर शुरू से दबाव बनाया. गुरु फुटबॉल क्लब के जर्सी नंबर चार अभय राज के द्वारा खेल के 11 में मिनट में अपनी टीम के लिए पहला गोल किया. फिर अभय राज ने खेल के 22वें मिनट में गोल कर दो शून्य की बढ़त हासिल की. खेल के 23वें मिनट में गुरु फुटबॉल क्लब के जर्सी नंबर 23 सौरभ ने तीसरा गोल किया. मध्यांतर तक गुरु फुटबॉल क्लब तीन गोलों से आगे थी. इसके बाद गुरु फुटबॉल क्लब के जर्सी नंबर सात सुनीत ने खेल के 40वें में मिनट व जर्सी नंबर 23 सौरभ ने खेल के 52वें में मिनट में गोल कर अपनी टीम को पांच शून्य की बढ़त दिला दी. खेल में निर्णायक के रूप में मणिराज, सहायक निर्णायक के रूप में रमेश कुमार, विपिन कुमार और चौथे निर्णायक के रूप में अलीमुद्दीन प्रतिनियुक्त थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

