: ब्रह्मपुरा थाने की पुलिस ने बच्चे को बरामद कर कराया 164 का बयान संवाददाता, मुजफ्फरपुर ब्रह्मपुरा थाना क्षेत्र की पुलिस झिटकहिया से 2022 में अपहृत बच्चा राजीव आनंद को तीन साल से पुलिस तलाश कर रही थी. लेकिन, वह अपने पिता के घर पर ही मिल गया. अब वह 15 साल का हो चुका है. पुलिस ने राजीव आनंद को बरामद कर मंगलवार को कोर्ट में 164 का बयान कराया है. इसमें वह अपने पिता के साथ घर जाने की बात कही है. थानेदार सुभाष मुखिया ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर बच्चे को उसके पिता के साथ घर भेज दिया गया है. केस करने वाली उसकी दादी की मौत हो चुकी है. जानकारी हो कि, झिटकहिया की रहने वाली बुजुर्ग महिला सुमन देवी ने कोर्ट परिवाद के आधार पर 2022 में ब्रह्मपुरा थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी थी. इसमें बताया था कि काजीमोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के छाता चौक से चार लोग आये हैं और उसके पोता दरवाजे पर खेल रहा था. उसको अपहरण करके गाड़ी से उठाकर ले गये थे. इसमें हत्या के नियत से अपहरण करने का आरोप लगाया था. पुलिस इसके बाद से मामले की जांच कर रही थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है