7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्नातक द्वितीय वर्ष की परीक्षा 29 से, एडमिट कार्ड के लिए उमड़ी भीड़

Graduation second year exam from 29th

आज भी कॉलेजों में स्टूडेंट्स को दिया जाएगा एडमिट कार्ड 1.10 लाख छात्र-छात्राएं इस परीक्षा में होंगे शामिलवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर बीआरए बिहार विश्वविद्यालय की ओर से स्नातक सत्र 2022-25 के द्वितीय वर्ष की परीक्षा 29 अप्रैल से शुरू हो रही है. इस परीक्षा को लेकर विश्वविद्यालय ने एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. कॉलेजों को ऑनलाइन एडमिट कार्ड भेजा गया. इसके बाद कॉलेजों ने उसका प्रिंट निकालकर उसे सत्यापित कर विद्यार्थियों के बीच वितरित किया. शनिवार काे काॅलेजाें में एडमिट कार्ड लेने के लिए छात्र-छात्राओं की भीड़ लगी रही. विश्वविद्यालय की ओर से बताया गया कि काॅलेजाें के अनुराेध पर 24 व 25 अप्रैल काे परीक्षा फाॅर्म भरने का मौका दिया गया. इस कारण विलंब से एडमिट कार्ड जारी किया गया. शनिवार को कॉलेजों में भीड़ उमड़ी. विद्यार्थी परेशान थे कि अगर उन्हं एडमिट कार्ड नहीं मिला तो सोमवार को परीक्षा में कैसे शामिल होंगे. ऐसे में कॉलेजों में शाम तक छात्रों की कतार लगी रही. इसके बाद भी कुछ छात्र बिना एडमिट कार्ड लिए लौट गये. इसको देखते हुए कॉलेजों ने निर्णय लिया है कि जिन विद्यार्थियों की परीक्षा सोमवार से शुरू हो रही है. साथ ही यदि उन्होंने किसी कारण से एडमिट कार्ड प्राप्त नहीं किया है. वे रविवार को भी कॉलेज से एडमिट कार्ड प्राप्त कर सकते हैं. कर्मचारियों को छात्र-छात्राओं की परीक्षा को देखते हुए कॉलेज बुलाया गया है. परीक्षा विभाग की ओर से बताया गया कि परीक्षा को लेकर सभी आवश्यक सामग्री कॉलेजों को भेज दी गयी है. इस परीक्षा में 1.10 लाख परीक्षार्थी शामिल हाेंगे. इसके लिए पांच जिलाें में 46 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें