21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Muzaffarpur : बंद घर का ताला काट बाइक सहित लाखों के सामान की चोरी

Muzaffarpur : बंद घर का ताला काट बाइक सहित लाखों के सामान की चोरी

प्रतिनिधि, मड़वन करजा थाना क्षेत्र के चक-बरकुरवा में रविवार की रात चोरों ने घर व गुमटी में रखे लाखों रुपये के सामान की चोरी कर ली. इस दौरान रामकुमार चौधरी के बंद घर का ताला काट कर एक अपाचे बाइक, पीतल के बर्तन, कपड़ा, आभूषण समेत लाखों की संपत्ति की चोरी कर ली़ वहीं कुछ दूरी स्थित संजय कुमार चौधरी की बेकरी फैक्ट्री में लगे मोटर, क्वायल समेत अन्य सामान ले भागे. बताया गया कि रामकुमार चौधरी सपरिवार कई वर्षों से गुजरात में रहते हैं. घर में ताला लगा था, जिसे चोरों ने काटकर घटना को अंजाम दिया. सोमवार की सुबह चचेरे भाई श्याम कुमार चौधरी ने घर का ताला कटा व पीछे बक्सा, पेटी सहित अन्य सामान बिखरा देखा़ इसके बाद उसने गृहस्वामी व पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने जांच की. वहीं गृहस्वामी गुजरात से घर के लिए रवाना हो गये हैं. उनके आने के बाद ही चुराये गये सामान का पता चल पायेगा. लोगों ने बताया कि चोरी के बाद बदमाश ग्लोव्स वहीं फेंक दिया था. बदमाशों द्वारा अपाचे बाइक ले जाते समय पेट्रोल खत्म होने पर एक गुमटी को तोड़ कर सारा पेट्रोल भी निकाल कर ले गया. थानाध्यक्ष रामकृष्ण परमहंस ने बताया कि पुलिस मामले की जांच की है. आवेदन मिलने पर कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel