प्रतिनिधि, मड़वन करजा थाने से महज दो सौ मीटर की दूरी पर स्थित एक बंद घर से चोरों ने ताला काटकर करीब तीन लाख रुपये के सामान की चोरी कर ली. घटना 30 अक्तूबर को हुई. बताया गया कि घर के सभी सदस्य गुड़गांव रहते है़ं गृहस्वामी राजकिशोर सिंह गुड़गांव की एक फैक्ट्री में कार्यरत हैं. उनके चचेरे भाई विनोद कुमार सिंह को 31 अक्तूबर की सुबह घटना की जानकारी हुई. उन्होंने तुरंत पुलिस को इसकी सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने घर में नया ताला लगवाया. रविवार को गृहस्वामी के पहुंचने पर पुलिस की मौजूदगी में ताला खोला गया. जांच में बर्तन, जेवरात, कपड़ा, इन्वर्टर, बैटरी सहित करीब तीन लाख रुपये के सामान की चोरी होने का दावा किया गया. थानाध्यक्ष रामकृष्ण परमहंस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

