35 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

Good News: रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी, जंक्शन पर मिलेगा घर जैसा खाना, मिलेगा अनोखा अनुभव

Good News: रेल अधिकारियों के अनुसार हाजीपुर रेलवे स्टेशन पर सोनपुर मंडल का चौथे रेल कोच रेस्टोरेंट का उद्घाटन रविवार को हुआ. इससे पहले बरौनी, खगड़िया और रेल ग्राम स्टेशनों पर पहले से ही रेल कोच रेस्टोरेंट सफलतापूर्वक संचालित हो रहे हैं. अब तक, सोनपुर मंडल को इससे 3.5 करोड़ की आय प्राप्त हुई है.

Audio Book

ऑडियो सुनें

Good News, ललितांशु: मुजफ्फरपुर जंक्शन पर जल्द ही लोग अब रेल कोच रेस्टोरेंट में स्वादिष्ट व्यंजनों का आनंद ले सकेंगे. सोनपुर मंडल में पहले से रेल कोच रेस्टोरेंट चल रहे हैं. उन स्थानों पर लोकप्रिय होने के बाद, मुजफ्फरपुर में भी इसे संचालित करने की तैयारी लगभग पूरी हो गयी है. डीआरएम सोनपुर विवेक भूषण सूद ने बताया कि जल्द ही मुजफ्फरपुर में रेल कोच रेस्टोरेंट के लिए टेंडर निकाला जाएगा. इसका पूरा प्रस्ताव तैयार कर लिया गया है. बता दें कि रेस्टोरेंट को ऐसा डिजाइन किया गया है कि, यहां बैठते ही लोगों को महसूस होगा कि वे किसी चलती ट्रेन में सफर कर रहे हैं.

ऐसा होगा खानपान और मेन्यू

रेल कोच रेस्टोरेंट में विभिन्न प्रकार के स्वादिष्ट व्यंजनों की पेशकश की जाएगी. यहां लिट्टी-चोखा, विभिन्न शाकाहारी और मांसाहारी व्यंजन, और कॉन्टिनेंटल खाने की विस्तृत श्रृंखला उपलब्ध होगी. मांसाहारी व्यंजनों में खास तौर पर चिकन, मटन और मछली के विभिन्न प्रकार के पकवान परोसे जाएंगे. साथ ही मिठाइयों का भी खास ध्यान रखा जाएगा, ताकि खाने के बाद ग्राहकों को मीठे का भरपूर आनंद मिल सके.

इसे भी पढ़ें: गया में फर्जी IPS बन कर ठग लिया 50.99 लाख, डिजिटल अरेस्ट कर मनी लॉन्डिंग के नाम पर बना रहे शिकार

पुराने कोच को बनाया जाता है, आकर्षक रेस्टोरेंट

रेलवे की ओर से ट्रेन के पुराने कोच को एक आकर्षक रेस्टोरेंट का रूप दिया जाता है, जो न केवल यात्रियों के लिए बल्कि स्थानीय निवासियों के लिए भी विशेष आकर्षण का केंद्र है. रेस्टोरेंट को ऐसा डिजाइन किया गया है कि यहां बैठते ही लोगों को महसूस होगा कि वे किसी चलती ट्रेन में सफर कर रहे हैं. रेलवे की इस पहल का उद्देश्य आमदनी बढ़ाना तो है ही साथ ही पुराने कोच को भी फिर से इस्तेमाल में लाना है.

बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

अब तक 4 स्टेशनों पर खुल चुका है, कोच रेस्टोरेंट

हाजीपुर रेल कोच रेस्टोरेंट से पूरे अनुबंध अवधि में 76 लाख की अतिरिक्त कमाई होने की संभावना है. इस बारे में जानकारी देते हुए सोनपुर मंडल के डीआरएम विवेक भूषण सूद ने कहा कि मुजफ्फरपुर स्टेशन पर रेल कोच रेस्टोरेंट खोलने की तैयारी लगभग पूरी कर ली गयी है. जल्द ही इसके लिए टेंडर जारी किया जाएगा. विभागीय प्रक्रिया चल रही है.

इसे भी पढ़ें:  बिहार के 32 जिलों में इस दिन शुरू होने वाला है आंधी-पानी का दौर, IMD ने जारी किया येलो अलर्ट

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel