कृष संकल्प अभियान के तहत प्रत्येक प्रखंडों में लग रही चौपाल उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर विकसित कृष संकल्प अभियान के तहत प्रत्येक प्रखंडों में चौपाल लगाकर किसानों को उन्नत खेती की जानकारी दी जा रही है. इसके अलावा कृषि विभाग की अन्य योजनाओं के बारे में बताया जा रहा है. यह अभियान 12 जून तक चलेगा. इस अभियान में किसानों को किसान सम्मान निधि योजना, सिंचाई प्रबंधन, पराली प्रबंधन, मोटे अनाजों की खेती, उन्नत खेती के तरीके, कम लागत में अधिक उत्पादन सहित विभिन्न लाभकारी योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी जा रही है. इसके अलावा किसान चाहे तो कम लागत में मोटे अनाजों की खेती कर अधिक उत्पादन कर सकते हैं. आत्मा के उप परियोजना निदेशक विनोद सिंह ने बताया कि किसानों के आय में भी वृद्धि के सथ खाद्यान्नों में शामिल मोटे अनाजों से आर्थिक उन्नति संग स्वास्थ्य लाभ की भी जानकारी दी जा रही है. चौपाल में कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक, बीएओ व कृषि विभाग के अधिकारी शामिल हो रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है