प्रतिनिधि, मोतीपुर थाना क्षेत्र के भूड़कुड़वा बूढ़ी गंडक नदी पुल पर नदी का पानी देखने गयी 16 वर्षीया किशोरी डूब गयी़ किशोरी की पहचान राजेपुर थाना क्षेत्र के महमदपुर निवासी स्व सुनील भगत की पुत्री सोनाली कुमारी के रूप में हुई है. परिजन स्थानीय गोताखोर के सहयोग से नदी में किशोरी की तलाशी कर रहे हैं. दादा युगलकिशोर भगत ने बताया कि उसकी पौत्री सोनाली कुछ सहेलियों के साथ बूढ़ी गंडक नदी के भूड़कुड़वा घाट पुल पर बाढ़ का पानी देखने गयी थी. उसकी सहेलियों ने बताया कि पानी देखने के दौरान उसका पैर फिसल गया, जिससे वह नदी में जा गिरी. सीओ तरुण कुमार और थानाध्यक्ष संजीव कुमार सिंह ने घटना से अनभिज्ञता जताते हुए बताया कि जानकारी ली जा रही है. रविवार को एसडीआरएफ की टीम से नदी में किशोरी की तलाश में करायी जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

