प्रतिनिधि, सकरा थाना क्षेत्र के सुजावलपुर चौक स्थित एक निजी क्लिनिक में बुधवार की शाम इलाज के दौरान सरमस्तपुर गांव निवासी अशोक कुमार की पुत्री रेखा कुमारी (आठ माह) की मौत हो गयी. घटना से आक्रोशित परिजनों ने क्लिनिक में जमकर हंगामा किया. इस कारण क्लिनिक में अफरातफरी मच गयी. परिजन की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना का जायजा लिया. वहीं पूर्व मुखिया प्रमोद गुप्ता, मुखिया रमेश कुमार कुशवाहा, बादल कुमार सहित अन्य लोगों ने समझा-बुझा कर मामला शांत कराया. पिता ने पुलिस को बताया कि रेखा को तेज बुखार था. उसका इलाज विगत दो दिनों से उक्त क्लिनिक में चल रहा था. बुधवार की शाम उसे तेज बुखार हुआ, जिसके बाद उसे क्लिनिक के डॉक्टर ने उसे सूई दे दी. उसके बाद से ही बच्ची की हालत गंभीर हो गयी और कुछ ही देर में उसने दम तोड़ दिया. उसके बाद परिजन शव लेकर अपने घर लौट आये. घटना को लेकर परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है़
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

