21.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

500 विद्यार्थी चार किमी पैदल चले, दिया संदेश-सतर्क रहें; ठगाें से बचें

500 विद्यार्थी चार किमी पैदल चले, दिया संदेश-सतर्क रहें; ठगाें से बचें

साइबर जालसाजी:

-पुलिस सप्ताह के अवसर पर निकाली प्रभातफेरी-एसएसपी समेत जिला पुलिस के आला अफसर रहे मौजूद

-नुक्कड़ नाटक से दिया टिप्स, साइबर ठगों से कैसे हो बचाव

मुजफ्फरपुर.

500 विद्यार्थी चार किलोमीटर तक पैदल चले. उन्होंने लोगों को संदेश दिया कि सतर्क रहकर वे साइबर ठगाें से अपना बचाव कर सकते हैं. पुलिस सप्ताह के अवसर पर साइबर जागरूकता के मद्देनजर सुबह प्रभात फेरी निकाली गयी.अलग-अलग स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने इस प्रभातफेरी में जोरदार सहभागिता दिखायी. उनके हाथों में साइबर सुरक्षा से जुड़े बैनर व पोस्टर थे. आम लोगों को साइबर सिक्योरिटी के बारे में जानकारी दी गयी. मोतीझील स्थित पुलिस कार्यालय से प्रभात फेरी शुरू हुई. मोतीझील, कल्याणी चौक, जवाहरलाल रोड, सरैयागंज टावर चौक होते हुए सिकंदरपुर मोड़ रानी सती मंदिर होकर पंडित जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम पहुंची. इस दौरान आम लोगों के बीच में पंपलेट्स बांटा गया. पंडित नेहरू स्टेडियम में एसएसपी सुशील कुमार ने प्रभात फेरी में शामिल बच्चों का उत्साहवर्धन किया.

सिकंदरपुर स्टेडियम में मौजूद स्कूली छात्र-छात्राएं, जिला शांति समिति के सदस्य व अलग-अलग संस्थान से आये लोगों को जागरूक करने के लिए साइबर शिकारी नामक नुक्कड़-नाटक का प्रदर्शन किया गया. नाटक से कलाकारों ने साइबर अपराधी डिजिटल अरेस्ट, सेक्सटॉर्शन, लॉटरी लगने का झांसा देकर ठगी करता है, इसकी जानकारी दी. फिर, साइबर अपराध से बचने को लेकर जानकारी दी. अगर आप साइबर क्राइम के शिकार हो गये हैं तो तुरंत 1930 पर इसकी जानकारी दें. प्रभात फेरी व नुक्कड़ नाटक का आयोजन नगर डीएसपी वन सह साइबर डीएसपी सीमा देवी के नेतृत्व में किया गया.

ओटीपी सबको बताते नहीं चलिये

एसएसपी सुशील कुमार ने बताया कि पुलिस सप्ताह के अवसर पर जिला पुलिस कई कार्यक्रम आयोजित कर रही है. साइबर फ्रॉड से बचने का सबसे कारगर उपाय ज्यादा से ज्यादा लोगों को जागरूक करना है. साइबर फ्रॉड के ट्रेंड ओटीपी पूछकर फ्रॉड, डिजिटल अरेस्ट, सेक्सटॉर्शन, क्रेडिट कार्ड से फ्रॉड के बारे में जानकारी दी गयी. इसके बचाव को लेकर लोगों को जागरूक किया. नुक्कड़ नाटक की भी बेहतर प्रस्तुति रही.

एमआइटी में किया नुक्कड़ नाटक

एमआइटी कॉलेज के छात्र व छात्राओं को साइबर सिक्योरिटी को लेकर जागरूक करने के लिए शाम चार बजे साइबर शिकारी नुक्कड़ नाटक का मंचन किया गया. जिला पुलिस के इस कार्यक्रम में 200 से अधिक छात्र-छात्राएं शामिल हुए. नाटक के दौरान कलाकारों ने छात्रों को कहा कि शिकारी आयेगा, जाल बिछायेगा, दाना डालेगा लेकिन फंसना नहीं है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें