31.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मेहनत व संघर्ष से अपने उद्देश्य को करें पूरा : मंत्री

मेहनत व संघर्ष से अपने उद्देश्य को करें पूरा : मंत्री

:: महेश स्थान गांव में मकतब का किया उद्घाटन प्रतिनिधि, औराई प्रखंड की रतवारा पश्चिमी पंचायत के महेश स्थान गांव में गुरुवार को मकतब रहमानिया अजमतूल उलूम का शुभारंभ फीता काटकर अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री जमा खान ने किया. मौके पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि समाज की गरीबी व दुर्दशा से बचाने को लेकर शिक्षा जरूरी है. मुस्लिम समाज इल्म से दूर हो रहा है. उसे शिक्षा से जोड़ने की जरूरत है. इसके लिए अपने नौनिहालों को सही रास्ता दिखाने की जरूरत है. हमें इस रास्ते पर सभी मुश्किलों का सामना करते हुए आगे बढ़ना होगा. श्री खान ने कहा कि शिक्षा का मतलब सेवा होना चाहिए. इसके लिये अपने को कभी कमजोर न समझें. संघर्ष व मेहनत की बदौलत आप अपने उद्देश्य को हासिल कर सकते हैं. मंत्री ने कहा कि लक्ष्य को निर्धारित कर मेहनत व संघर्ष करें. हमने भी अपनी जिन्दगी में बहुत आंधी व तूफान देखा है, लेकिन संकल्प के बदौलत आज लक्ष्य को हासिल किया है. नेक काम में अल्लाह भी साथ देता है, रोता वही है जो मेहनतकश नहीं होता. उन्होंने नीतीश सरकार की तारीफ कर कहा कि भाईचारा मोहब्बत का पैगाम नीतीश कुमार ने दिया है. बिहार में अल्पसंख्यक बच्चों के लिये 22 आवासीय अल्पसंख्यक विद्यालय स्वीकृत हो गया है. मदरसा का सौंदर्यीकरण भी हो रहा है. कार्यक्रम की अध्यक्षता व स्वागत भाषण ई. आमीर रहमानी ने किया. संचालन महबूब गौहर ने किया. कार्यक्रम को वक्फ बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष इरशाद अली, धर्मगुरू जाकिर गयावी समेत अन्य लोगों ने संबोधित किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel