प्रतिनिधि, सकरा एफएसएल की तीन सदस्यीय टीम ने सोमवार की सकरा थाना क्षेत्र के मछही गांव पहुंची और तीन दिन पूर्व हुई प्रमीला देवी की हत्या के बाद शव को जलाने के मामले की जांच की. इस दौरान मामले के अनुसंधानक सकरा थाने के एसआइ मौजूद थे. एफएसएल टीम ने महिला के घर के निकट एवं घटनास्थल का मुआयना किया. उसके बाद टीम नमूना एकत्र कर अनुसंधानक से बातचीत की और उसके बाद लौट गयी. इस संबंध में पूछने पर टीम के सदस्यों ने बताया कि नमूना की जांच रिपोर्ट के मुताबिक आगे की कार्रवाई होगी. मालूम हो कि मछही गांव में तीन दिन पूर्व उक्त महिला की हत्या करने के बाद शव को जला दिया गया था़ उसके बाद मृतका के पिता ने सकरा थाने में हत्या कर शव को जलाने का आरोप लगाते हुए केस दर्ज कराया है. घटना के बाद मृतका के परिजन घर छोड़कर फरार हो गये हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

