10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

फुटबॉल अंडर-17 टीम का प्रशिक्षण शिविर 18 से

फुटबॉल अंडर-17 टीम का प्रशिक्षण शिविर 18 से

– पेफी गेम्स के लिए राज्य के 18 खिलाड़ी करेंगे प्रतिनिधित्व मुजफ्फरपुर. युवा कार्यक्रम व खेल मंत्रालय से मान्यता प्राप्त, राष्ट्रीय खेल प्रोत्साहन संस्थान पेफी-बिहार चैप्टर व अरुणादित्य ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में बिहार राज्य फुटबॉल अंडर-17 बालक टीम के प्रशिक्षण के लिए शिविर लगेगा. यह चार दिन का होगा. तिरहुत कॉलेज ऑफ फिजिकल एजुकेशन झपहां में 18 जून से इसकी शुरुआत की जायेगी. शिविर की सारी औपचारिकताएं व खर्च महाविद्यालय की ओर से वहन किया जा रहा है. यह जानकारी पेफी- बिहार चैप्टर के सचिव कुमार आदित्य ने दी. बताया कि 26 चयनित खिलाड़ी हिस्सा लेंगे. इसमें से 18 का अंतिम चयन होगा. ये बिहार का प्रतिनिधित्व तृतीय राष्ट्रीय पेफी फुटबॉल अंडर-17 (बालक) प्रतियोगिता में करेंगे. फिजिकल कॉलेज के संयुक्त सचिव मनीष कुमार ने बताया कि टीम के प्रशिक्षण व अन्य व्यवस्था संस्थान की ओर से होगी. जिला फुटबॉल संघ के चेयरमैन असगर हुसैन अपने नेतृत्व में प्रशिक्षक नजीर हुसैन, सुरेश महतो व चंद्रवीर रौशन की मदद से कराना सुनिश्चित करेंगे. विकास कुमार टीम प्रबंधक के रूप में टीम के साथ पहले दिन से बने रहेंगे. ये खिलाड़ी होंगे ट्रेनिंग का हिस्सा : आशीष रंजन, कमलेश कुमार, अनिरुद्ध सिंह, प्रिंस राज, रणवीर सिंह बग्गा, कुणाल, पप्पू, सक्षम, लक्की राज, रौनक सिंह, वेदांश पाराशर, अनुराग सिंह, आर्यन कुमार (सभी मुजफ्फरपुर), विपुल शर्मा (सारण), सौरभ, प्रियांशु कुमार (दोनों पटना), विजय शंकर, अजय (दोनों भागलपुर), साहिल कुमार (नवादा), प्रिंस राज, प्रीतम राज (दोनों नालंदा), असहद फैसल, अभी आनंद, मो. अख्तर (तीनों समस्तीपुर), अनिकेत कुमार (बांका), सत्यम (वैशाली), सुमित कुमार (आरा), साहिल कुमार का नाम शामिल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel