21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जनवरी में ही संपन्न होगी फर्स्ट सेमेस्टर की परीक्षा

First semester exams will be completed in January.

स्नातक सत्र 25-29

फरवरी में इंटर व मैट्रिक की परीक्षाओं के कारण केंद्र रहेगा प्रभावित

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर

बिहार विश्वविद्यालय ने स्पष्ट कर दिया है कि स्नातक प्रथम सेमेस्टर (सत्र 25-29) की परीक्षाएं हर हाल में जनवरी के भीतर ही खत्म कर ली जायेंगी. सत्र की देरी को देखते हुए विवि इस बार परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि को आगे बढ़ाने के मूड में बिल्कुल नहीं है. इसका सबसे बड़ा कारण बिहार बोर्ड की वार्षिक परीक्षाएं हैं. फरवरी में होने वाली इंटर व मैट्रिक की परीक्षाओं के लिए मुजफ्फरपुर सहित कई जिलों के कॉलेजों को परीक्षा केंद्र बनाया गया है. जिला प्रशासन की ओर से कॉलेजों का अधिग्रहण किए जाने के कारण फरवरी में विश्वविद्यालय की किसी भी परीक्षा का आयोजन संभव नहीं हो पाएगा.

कब, क्या होगा

6 जनवरी: परीक्षा फॉर्म भरने की अंतिम तिथि

8 जनवरी: यूएमआइएस पोर्टल पर सभी फॉर्म अपडेट करने की डेडलाइन

9 जनवरी: एडमिट कार्ड शाखा में परीक्षार्थियों की सूची व शुल्क का विवरण जमा करना अनिवार्य

सत्र में देरी व सेमेस्टर प्रणाली की चुनौतियां

विश्वविद्यालय कैलेंडर के मुताबिक यह परीक्षा नवंबर-दिसंबर में ही होनी थी, लेकिन यह पहले से ही पिछड़ चुकी है. सेमेस्टर सिस्टम में हर 6 महीने पर परीक्षा का नियम है, लेकिन फॉर्म भरने की प्रक्रिया में ही डेढ़ महीने लग जाने से पूरा सत्र प्रभावित हो रहा है. 22 दिसंबर से फॉर्म भरे जा रहे हैं, लेकिन 25 दिसंबर से 1 जनवरी तक छुट्टियों के कारण काम प्रभावित हुआ है. अब 2 जनवरी से कॉलेजों के पास बहुत कम समय बचा है. यदि 6 जनवरी तक शत-प्रतिशत फॉर्म नहीं भरे गए, तो छात्रों की परीक्षा छूट सकती है और सत्र और भी अधिक विलंबित हो सकता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel