साहेबगंज. स्थानीय ब्रजनंदन चौक के पास स्थित इलेक्ट्रॉनिक दुकान में शनिवार की रात आग लगने से फ्रीज, टीवी समेत लाखों रुपये के उपकरण धू-धू जल गये. आग इतनी भयावह थी कि लोग आग बुझाने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहे थे. सूचना पर पहुंचे मिनी अग्निशमन दल ने आग पर काबू पाने का हर संभव प्रयास किया़ परंतु नाकाम रहे. थानाध्यक्ष सुनील कुमार की सूचना पर आग लगने के घंटाभर बाद मोतीपुर से पहुंचे अग्निशमन दल ने आग पर काबू पाया. आग लगने का कारण बिजली का शॉट सर्किट बताया जा रहा है. आग लगने से 30 लाख रुपये की संपत्ति के नुकसान का अनुमान की बात कही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

