प्रतिनिधि, कुढ़नी प्रखंड की किशुनपुर मोहिनी पंचायत के सरपंच पर हुई फायरिंग के मामले में दो नामजद समेत अज्ञात पर बुधवार की शाम प्राथमिकी दर्ज करायी गयी. पीड़ित सरपंच सतीश कुमार सिंह ने आवेदन में बताया है कि वह मंगलवार की रात करीब साढ़े नौ बजे अपने घर पर थे. उस समय मैं बाथरूम गया हुआ था. इसी बीच दोनों नामजद अज्ञात बदमाशों के साथ पहुंचे और मेरे कमरे की खिड़की से गोली चलानी शुरू कर दी. गोली खिड़की का कांच तोड़ती हुई कमरे के अंदर रखे अलमारी और बेड शीट पर जा लगी. हालांकि घटना के समय बाथरूम में होने की वजह से मैं बच गया. शोर होने पर सभी बदमाश पैदल ही भाग निकले. भय से बेहोश होने के कारण मेरा इलाज कराया गया, तब जाकर होश आया. वहीं घटना के दूसरे दिन डीएसपी पश्चिमी दो एसी ज्ञानी सरपंच के घर जाकर मामले की जांच की. साथ ही अस्पताल में इलाजरत सरपंच का बयान दर्ज किया गया. एफएसएल की टीम ने घटनास्थल की जांच कर साक्ष्य संग्रह किया. कुढ़नी प्रभारी पुनीत कुमार ने बताया कि फायरिंग मामले में दो नामजद सहित अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. घटना में संलिप्त बदमाशों को चिन्हित कर अविलंब गिरफ्तार किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

