मनियारी :: मनियारी : मोहम्मदपुर मुबारक पंचायत के पीडीएस विक्रेता गणेश कुमार मिश्रा के खिलाफ अनाज कालाबाजारी करने पर प्राथमिकी एसडीओ पश्चिमी के आदेश पर कुढ़नी एमओ ने दर्ज करायी है. इसमें बताया गया है कि विभागीय जांच में डीलर के स्टॉक में 21 लाख 80 हजार 934 रुपये का सरकारी खाद्यान्न कम पाया गया है, जिससे खुले बाजार में कालाबाजारी कर अनाज बेच देने का गंभीर आरोप लगा है. परख ऐप से हुई जांच में गणेश कुमार मिश्रा की दुकान के भौतिक सत्यापन के दौरान ई-पॉस मशीन के स्टॉक और गोदाम के भंडार में बड़ा अंतर सामने आया. विक्रेता के पास 228.09 क्विंटल गेहूं और 389.44 क्विंटल चावल, यानी कुल 617.53 क्विंटल खाद्यान्न अनुपलब्ध पाया गया. जांच के समय उपस्थित विक्रेता के नॉमिनी खाद्यान्न कम होने के संबंध में कोई भी साक्ष्य प्रस्तुत नहीं कर पाये. इस गंभीर अनियमितता के संदर्भ में एसडीओ पश्चिम ने कड़ा रुख अपनाया है. प्राथमिकी दर्ज होने के साथ पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गयी है, जिससे कुढ़नी प्रखंड के डीलरों में हड़कंप मच गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

