मुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा चलाए जा रहे विशेष गहन पुनरीक्षण के तहत मतदाता अब घर बैठे ही अपना गणना प्रपत्रऑनलाइन भर सकते हैं. यह सुविधा voters.eci.gov.in पोर्टल पर उपलब्ध है, जिससे मतदाता आसानी से अपनी जानकारी अपडेट कर सकते हैं और आवश्यक दस्तावेज अपलोड कर सकते है.ऑनलाइन गणना प्रपत्र भरने की प्रक्रिया
voters.eci.gov.in पर जाएं और “Fill enumeration Form online ” टैब पर क्लिक करेंलॉगिन करने के लिए मोबाइल नंबर का विकल्प चुनें और “Request OTP ” पर क्लिक करें
मोबाइल पर प्राप्त ओटीपी (OTP) दर्ज करें यदि आप EPIC नंबर दर्ज करते हैं, तो ओटीपी उसी मोबाइल नंबर पर प्राप्त होगा जो EPIC से लिंक हैअगली स्क्रीन पर अपना EPIC (निर्वाचक फोटो पहचान पत्र) संख्या डालें। ऐसा करने पर आपकी पहले से भरी हुई जानकारी दिखाई देगी
इसके बाद, अपने EPIC से लिंक मोबाइल नंबर या कोई अन्य मोबाइल नंबर दर्ज करके प्रक्रिया आगे बढ़ाएं. यदि आप अपना मोबाइल नंबर EPIC से लिंक करना चाहते हैं, तो फॉर्म 8 के माध्यम से अपडेट करने की सुविधा भी उपलब्ध है्.मोबाइल नंबर दर्ज करके “Send OTP ” बटन दबाएं
ओटीपी दर्ज करने के बाद, आपके सामने संबंधित मतदाता का गणना प्रपत्र खुलेगा, जिसमें आपको निम्न जानकारी भरनी होगी:नया फोटो अपलोड करें
अपनी जन्म तिथिअपना आधार संख्या (वैकल्पिक)
पिता/कानूनी अभिभावक का नाम और उनका EPIC संख्या (वैकल्पिक)माता का नाम और उनका EPIC संख्या (वैकल्पिक)
जीवनसाथी का नाम और उनका EPIC संख्या (वैकल्पिक)स्थान
सिग्नेचर अपलोड (अनिवार्य)अगले चरण में आपको घोषणा (Declaration) स्क्रीन दिखेगी, जिसमें आपको अपनी नागरिकता की श्रेणी का चयन करना होगा, जैसे:
01/01/2003 के आधार पर बिहार की निर्वाचन सूची में नाम शामिल है01.07.1987 से पहले भारत में जन्म
01.07.1987 और 02.12.2004 के बीच भारत में जन्म02.12.2004 के बाद भारत में जन्म
वर्ष 2003 की वोटर लिस्ट भारत निर्वाचन आयोग की वेबसाइट voters.eci.gov.in/bh_2003_eroll, मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, बिहार की वेबसाइट ceoelection.bihar.gov.in और सभी जिलों के जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी की वेबसाइट पर उपलब्ध है. किसी भी जानकारी के लिए मतदाता टोल फ्री नंबर 1950 पर कॉल कर सकते हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है