बोचहां. थाना क्षेत्र के बाजिदपुर मझौली में गुरुवार को पांच लाख का नकली हार्पिक जब्त किया गया. मौके से एक व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया गया. पुलिस जब्त हार्पिक और व्यक्ति को लेकर थाना आयी. कंपनी के अधिकारियों ने मामले में लिखित शिकायत की जबकि गिरफ्तार व्यक्ति का नाम अजित कुमार हैं. वह बाजिदपुर मझौली का रहने वाला है. मामले में कंपनी के अधिकारी शहबाज आलम ने लिखित शिकायत की है. मामले को लेकर कंपनी के अधिकारी ने पुलिस को बताया कि कुछ दिनों से कंपनी को सूचना मिल रही थी कि बोचहां में नकली हार्पिक बेची जा रही है. इसके बाद हमलोग यहां आए और पुलिस टीम के साथ मौके पर गए तो वहां से करीब 1383 पैकेट हार्पिक जब्त किया गया. जब्त हार्पिक की कीमत पांच लाख आंकी गई गई. थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि कंपनी के अधिकारियों की शिकायत के आधार पर छापेमारी की गई. जिसमें एक व्यक्ति को नकली हार्पिक के साथ गिरफ्तार किया गया है.उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है