दीपक 1-2
खास बातें
सदर अस्पताल के नये भवन का मामला
पुरानी व्यवस्था से ही किया गया इलाजउपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर
सदर अस्पताल में एक ही छत के नीचे ओपीडी, इमरजेंसी सहित वार्ड की सुविधा वाले भवन के उद्घाटन के दूसरे दिन ही इसे बंद कर दिया गया.बुधवार को स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने नये भवन का उद्घाटन किया था, लेकिन गुरुवार को नये भवन में ताला लगा दिया गया. मरीजों का इलाज पुरानी व्यवस्था से ही हो रहा है.करीब 29.80 करोड़ से बने नये भवन में एक ही जगह ओपीडी, आइपीडी, ऑपरेशन थियेटर, कैंटीन, 100 बेड का वार्ड, सिविल सर्जन कार्यालय, ड्रग इंस्पेक्टर और फूड सेफ्टी ऑफिसर का कार्यालय बनाया गया है. मरीजों की जांच की व्यवस्था भी इसी नये भवन में है. इससे मरीजों के इलाज में सुविधा होगी.सामान ही शिफ्ट नहीं, तिथि भी संशय में
विभिन्न तरह की जांच के लिए उसे चक्कर नहीं लगाना होगा. इस भवन का ताला कब खोला जायेगा,अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो सका है. अस्पताल के स्वास्थ्य प्रबंधक प्रवीण कुमार ने कहा कि भवन में अभी सामान शिफ्ट नहीं हुआ है. इसे शुरू करने के लिए तिथि निर्धारित नहीं की गयी है. नये भवन में इलाज व ऑपरेशन की सुविधा शुरू होने में एक सप्ताह से दस दिन तक का समय लग सकता है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है