वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर प्रधान जिला व सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार सुश्री श्वेता कुमारी सिंह के निर्देश पर एडीआर भवन के सभाकक्ष में बिजली कंपनी के वरीय पदाधिकारी के साथ आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत को लेकर बैठक की गयी. अध्यक्षता स्पेशल जज विद्युत तिरहुत एरिया मुजफ्फरपुर और जिला विधिक सेवा प्राधिकार की सचिव सुश्री जयश्री कुमारी ने की. इसमें 13 सितंबर को होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत में बिजली के अधिक से अधिक वादों के निष्पादन कराने के निर्देश दिये गये हैं. इसमें कहा गया कि जिन मामलों में एफआइआर हो चुका है, उसमें चार्जशीट दाखिल हो चुकी है उन सभी मामलों को अविलंब न्यायालय में भेंजे. सचिव ने कहा कि लंबित वैसे मामले जिन्हें सुलह के आधार पर समाप्त किया जा सकता है वैसे मामलों को चिह्नित करते हुए इसमें निष्पादित कराये. इसके लिए प्रचार प्रसार करे ताकि अधिक से अधिक लोग इसमें भाग लेकर अपने बिजली संबंधित मामलों का निबटारा कर सके. बैठक में कार्यपालक अभियंता पूर्वी श्रवण कुमार ठाकुर, पश्चिमी के मो साजिद हुसैन, बगहा के राजीवक कुमार सिंह, शहरी वन के विजय कुमार, शहरी टू के किशोर कुमार, चकिया के संतोष कुमार, एइइ जेयाउल हक अंसारी व अन्य अधिकारी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

