::: महापौर की तरफ से प्रस्ताव तय करने के बाद नगर आयुक्त ने नोटिफिकेशन जारी किया, नगर भवन में होगी मीटिंग
वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर
मुजफ्फरपुर नगर निगम बोर्ड की मीटिंग 19 मई को होगी. मीटिंग कंपनीबाग स्थित नगर भवन में आयोजित की जायेगी. शहर के विकास और नागरिक सुविधाओं से जुड़े कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर विचार-विमर्श किया जायेगा. महापौर निर्मला साहू की तरफ से एजेंडा तय करने के बाद नगर आयुक्त विक्रम विरकर ने नोटिफिकेशन कर दिया है. मीटिंग के दौरान कई महत्वपूर्ण एजेंडा पर चर्चा होगी. इसमें आपातकाल में ब्लैकआउट से निपटने के लिए विशेष व्यवस्था करना (विशेष रूप से स्ट्रीट और वेपर लाइटों के लिए), शहर की मुख्य सड़कों से जर्जर बिजली और टेलीफोन के खंभों को हटाना, शहर के सभी चौक-चौराहें एवं स्टेशन रोड में यातायात को सुगम बनाने के लिए अतिक्रमण हटाना और बरसात से पहले नालों की सफाई सुनिश्चित करना आदि एजेंडा को चर्चा के लिए शामिल किया गया है. महापौर निर्मला देवी ने बताया कि इस बैठक में शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने के साथ-साथ नागरिकों को बेहतर सुविधाएं प्रदान करने पर विशेष ध्यान दिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है