मुजफ्फरपुर में बियाडा के पास फिलहाल 82 एकड़ जमीन खाली है. इस पर छूट का नया फैसला प्रभावी होगा. औद्योगिक क्षेत्र में उद्योग के लिए नये आवेदन करने वाले उद्यमियों को छूट मिलेगी. गत मंगलवार को पटना में हुई कैबिनेट की बैठक में मुजफ्फरपुर औद्योगिक क्षेत्र के लिए 20 प्रतिशत छूट ही तय की गयी है.
बियाडा के कार्यकारी निदेशक रवि रंजन प्रसाद ने बताया कि मोतीपुर फूड पार्क में करीब 250 एकड़ जमीन खाली है. इस छूट से निवेशकों को उद्योग स्थापित करने में सहूलियत होगी. उन्हें कम लागत पर जमीन उपलब्ध हो सकेगा. छूट मिलने से जहां एक ओर औद्योगिक क्षेत्र में उद्योग की संख्या बढ़ेगी, वहीं रोजगार के अवसर में भी बढ़ोतरी होगी.
दूसरी ओर पुराने उद्यमियों को भी इस छूट का लाभ मिले, इसके लिए आवाज उठने लगी है. उत्तर बिहार उद्योग संघ के जेनरल सेक्रेटरी विक्रम कुमार ने कैबिनेट की ओर से इस छूट के फैसले में पुराने उद्यमियों को भी शामिल करने की मांग की है.
हाल में बेला बियाडा से लेकर मोतीपुर फूड पार्क में उद्योग लगाने के लिए देश की टॉप-5 कंपनियों की टीम जायजा लेने में जुटी है. उद्योग केंद्र के पदाधिकारियों के साथ रिलायंस व अडानी समूह के प्रतिनिधि मिल चुके हैं. इसमें रेडिमेड कपड़े, फूड प्रोसेसिंग यूनिट व क्लाथ वेयर हाउस स्थापित करने की योजना है. इसके साथ ही एक बड़ी स्नैक्स कंपनी को लगाने की प्रक्रिया काफी आगे तक बढ़ गयी है. बियाडा के कार्यकारी निदेशक ने बताया कि देश की बड़ी कंपनियां जायजा ले रही हैं.
Also Read: BRABU के कुलपति घर से चला रहे विश्वविद्यालय, 29 महीने में चार दिन ही पहुंचे ऑफिस, छात्रों ने उठाए कई सवाल
-
बेला में व मोतीपुर में भू-जल स्तर
-
जलजमाव के साथ पानी निकासी की स्थिति
-
बाजार से लेकर आवागमन की स्थिति
-
बिजली की स्थिति
-
रेलवे का माल गोदाम