जीविका की मेले में 16 कंपनियों की रही भागीदारी दीपक 21 उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर जीविका ने जारंग उच्च विद्यालय में रोजगार सह मार्गदर्शन मेला का आयोजन किया गया. मेले में 16 कंपनियों ने भाग लिया. इन कंपनियों ने इंटरव्यू के बाद विभिन्न पदों के लिये 83 युवकों व युवतियों का चयन किया. मेले में ग्रामीण युवाओं को कॅरियर काउंसेलिंग, कौशल प्रशिक्षण व विभिन्न योजनाओं की जानकारी भी दी गयी. जीविका के जिला परियोजना प्रबंधक अनीशा ने कहा कि चयनित युवाओं को आगे कौशल विकास प्रशिक्षण भी दिया जायेगा. मेले का शुभारंभ गायघाट विधायक निरंजन राय, प्रमुख श्रवण कुमार, बीडीओ संजय राय, बीपीएम आलोक, रोजगार प्रबंधक सोमनाथ, नूरी जमाल, मसरूर अहमद, अमानुल्लाह, शोभा साह के साथ ही वरीय प्रबंधकों व प्रखंड कर्मियों द्वारा संयुक्त रूप से दीप जलाकर किया गया. विधायक निरंजन राय ने कहा कि ऐसे मेलों से युवाओं में उत्साह आता है. लोगों को जानकारी मिलती है. एक माह से प्रतिभागियों का रजिस्ट्रेशन किया जा रहा था. कार्यक्रम में प्रखंड जीविका कार्यालय से क्षेत्रीय समन्वयक राजेश लाल कर्ण, लेखापाल सुनील, सामुदायिक समन्वयक अमृतेश, मनोज, डॉली, मंजू, मीना कल्पना, प्रमोद, साजन, रूपेश, प्रतीक, गौरव व जीविका की दीदियां शामिल हुईं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

