यूनियन ने नगर आयुक्त को लिखा पत्र, टेक्नो एजेंसी पर लगाया आरोप वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर मुजफ्फरपुर नगर निगम में कार्यरत निजी मानवबल एजेंसियों में से एक, टेक्नो एजेंसी, अपने कर्मचारियों को समय पर वेतन भुगतान नहीं कर रही है. इस अनियमितता के कारण एजेंसी के तहत काम कर रहे कर्मियों को भारी आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. बिहार लोकल बॉडिज इंप्लाइज फेडरेशन के महामंत्री अशोक कुमार सिंह ने इस गंभीर मुद्दे पर नगर आयुक्त को एक पत्र लिखा है. पत्र में उन्होंने मांग की है कि सबसे पहले इन कर्मियों के लंबित वेतन का जल्द से जल्द भुगतान कराया जाए. इसके साथ ही, उन्होंने एजेंसी के साथ हुए करारनामे का हवाला देते हुए कहा कि नियमानुसार एजेंसी को हर महीने की एक से दस तारीख के बीच वेतन का भुगतान कर देना है, जबकि आज 22 तारीख हो गई है और अब तक कर्मियों को वेतन नहीं मिला है. महामंत्री ने यह भी बताया कि इन कर्मियों के भविष्य निधि (पीएफ) से संबंधित मामले भी लंबित हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि टेक्नो एजेंसी कभी भी करारनामे के तहत निर्धारित समय सीमा पर वेतन का भुगतान नहीं करती है, जिसके चलते कर्मियों को गंभीर आर्थिक संकट से जूझना पड़ता है. कई बार तो कर्मचारियों को दो महीने तक वेतन के लिए इंतजार करना पड़ता है. अशोक कुमार सिंह ने सवाल उठाया कि जब अन्य तीन एजेंसियां समय पर वेतन का भुगतान कर रही हैं, तो इस एक एजेंसी को हर महीने ऐसी कौन सी विशेष समस्या आती है कि वह समय पर वेतन नहीं दे पाती है. उन्होंने नगर आयुक्त से इस मामले की गहन जांच कराने और दोषी एजेंसी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसकी सेवा समाप्त करने की मांग की है. उन्होंने कहा कि पहले से ही इन कर्मियों का वेतन कम है और अगर वह भी समय पर न मिले तो उनकी परेशानियां और बढ़ जाती हैं. इस एजेंसी के तहत लगभग तीन सौ से अधिक कर्मचारी कार्यरत हैं, जो नियमित रूप से और समय पर अपना काम करते आ रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

