15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बारिश होते ही बिजली गायब, इसके बाद ट्रिपिंग जारी

Electricity disappeared as soon as it rained

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर : लगातार हो रही बारिश से बिजली आपूर्ति व्यवस्था चरमरा गयी है. बुधवार को सुबह से ही लगातार रूक रूककर बारिश होती रही. इस कारण सुबह से लेकर रात तक बिजली की आवाजाही लगी हुई थी. बारिश के शुरू होते ही अधिकांश इलाकों की बिजली गायब हो जाती है. बारिश समाप्त होने के बाद जब बिजली आती है अगले एक दो घंटे तक उसकी ट्रिपिंग से उपभोक्ता परेशान रहते है. बारिश के कारण कई जगहों पर शॉट लगने से वोल्टेज में उतार चढ़ाव की समस्या हो रही है. कभी अचानक से वोल्टेज कम जाता तो कभी अचानक से बढ़ जाता है. इससे उपभोक्ताओं के बिजली उपकरण जलने का खतरा भी रहता है. जीरोमाइल, बैरिया, सिकंदरपुर, बालूघाट, भगवानपुर, गोबरसही, गन्नीपुर, अघोरिया बाजार, आमगोला, मिठनपुरा आदि सहित अधिकांश इलाके जहां ट्रिपिंग की समस्या बनी हुई है. भीषण गर्मी में जिस तरह बिजली ट्रिप कर रही थी ठीक वहीं स्थिति अभी बनी हुई है. शहरी क्षेत्र में तो किसी तरह देर सवेर बिजली फॉल्ट दुरुस्त हो जाता, लेकिन ग्रामीण इलाकों में बारिश के मौसम में बिजली आपूर्ति की स्थिति बहुत ही खराब है. वहां अगर इस मौसम में शाम में बिजली फॉल्ट हुआ तो फिर अगले दिन ही दोपहर तक बिजली चालू हो पाती है. अभी ग्रामीण इलाकों में लोग धान की खेती में पटवन कर रहे है. इसको लेकर कृषि फीडर से पानी पटवन करने वाले किसानों को परेशानी हो रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel